Jaipur: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS ने जब कंडक्टर से कहा कि उसका बस स्टॉप तो पीछे निकल गया है, अब वह क्या करे. इस पर कंडक्टर ने कहा कि आप तो आगे स्टॅाप पर आ चुके हैं तो इसका किराया भी देना होगा. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया तो कंडक्टर ने बस में ही बुजुर्ग को पीट दिया. यह घटना राजस्थान के जयपुर की है.
दरअसल, जयपुर शहर में लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS और कंडक्टर ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे. दोनों के बीच बस में ही जमकर लात-घूंसे चले. सवारियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया. विवाद 10 रुपए किराये और सही बस स्टॉप पर नहीं उतारने की बात पर हुआ था. शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे थे. उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट ले लिया. आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा. इसी बीच पर दोनों में विवाद हो गया.
ये भी पढ़ें: Pratapgarh: हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुलिस ने किया हाशमी को अरेस्ट
सामने आया घटना का वीडियो
यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. रिटायर्ड आईएएस ने कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ शनिवार शाम मामला दर्ज कराया. नायला रोड कानोता निवासी रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
कंडक्टर पर हुआ एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जांच के दौरान कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार में कर दिया गया है. घटना के बाद रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना ने कानोता थाने में भी कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना को माना है और पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: हाईटेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगा स्नान, संगम समेत 50 घाटों पर 330 डीप डाइवर तैनात