Rajasthan: नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बनते थे बाबा, भविष्य संवारने के नाम पर करते थे ठगी

जयपुर में नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर खुद मालामाल हो रहा था. करीब 30 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है.

जयपुर में नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर खुद मालामाल हो रहा था. करीब 30 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cyber fraud baba used to pretend by wearing fake hair

Rajasthan: नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बनते थे बाबा, भविष्य संवारने के नाम पर करते थे ठगी Photograph: (Social Media )

Cyber Fraud: सायबर ठगी के लोग नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं और पब्‍ल‍िक भी इनके झांसे में आकर ठगी का श‍िकार हो रही है. ताजा मामला राज्‍स्‍थान के जयपुर का है जहां एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है जो नकली बाल और नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनते थे और लोगों को भव‍िष्‍य संवारने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. जांच में करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की जानकारी सामने आई है. 

Advertisment

जयपुर वेस्‍ट के डीसीपी अम‍ित कुमार ने बताया क‍ि गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने अलग-अलग गैंग बनाकर अपना कारोबार संचालित कर रखा था. रिहायशी इलाके में बंद कमरे में फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर लोगों से ठगी कर रहे थे . वहीं एक अन्य आरोपी नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर खुद मालामाल हो रहा था. पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स  बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कई ठगी की रकम जमा करने के लिए सैकड़ों बैंक खाते संचालित कर रखे थे. 

ये भी पढ़ें: Bharatpur: मनचले ने कसी फब्तियां, लड़की ने बीच सड़क पर जूते और थप्‍पड़ों से उतार दी आश‍िकी

सायबर शील्ड अभियान के तहत हुआ एक्‍शन

दरअसल, राजधानी जयपुर सायबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सायबर ठगी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सायबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है. साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद अब जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर सायबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पुलिस ने करीब तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी फर्जी कॉल सेंटर,ऑनलाइन सट्टा और फर्जी बाबा बनकर लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें: Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता द‍िखा Kanpur का युवक, सोशल मीड‍िया पर क‍िया पोस्‍ट

Crime news Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur News in Hindi cyber fraud cyber frauds Cyber Fraud Alert cyber Fraud new case cyber frauds in india cyber fraud case cyber fraudsters cyber fraud in india Fake Baba cheated crime news india state news Cyber fraud gang Rajasthan News hindi State News Hindi Baba Jaipur News Hindi Fake Baba state News in Hindi Fake babas
      
Advertisment