/newsnation/media/media_files/2025/05/29/FuDE4bSIc6PqKAPItmO8.png)
Pakistan SPY
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पूर्व निजी सचिव और सरकारी कर्मचारी को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है. सीआईडी सहित खुफिया विभाग की टीमों ने सरकारी दफ्तर से बुधवार को गिरफ्तारी की है. आरोपी राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है.
पढ़िए पूरा मामला
आरोपी का नाम शकूर खान मांगलिया है. वह जैसलमेर जिले का ही रहने वाला है. वह वर्तमान में रोजगार कार्यालय में पदस्थ है. शकूर खान ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष में पदस्थ था. इसी दौरान, अधिकारियों को खान पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का संदेह हुआ. पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के साथ उसके कथित संबंध और आईएसआई के साथ उसके संभावित संबंधों के बारे में इनपुट मिले, जिसके बाद से खुफिया एजेंसियां ​उस पर नजर रख रही थीं.
ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा से पकड़ाया गया एक और पाकिस्तानी जासूस, नूंह से ही अब तक दो लोग गिरफ्तार
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने शकूर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता के इनपुट मिले हैं. इसी के आधार पर हमने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया.
कांग्रेस नेता का निजी सहायक रह चुका है
बता दें, खान ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शाले मोहम्मद के निजी सहायक के रूप में काम किया है. शाले मोहम्मद और शकूर खान एक ही गांव के हैं. खुफिया टीम को खान के मोबाइल फोन से कई सारे अज्ञात पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. शकूर इन नंबरों के बारे में स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है. पूछताछ के दौरान खान ने यह भी स्वीकार किया कि वह 6-7 बार पाकिस्तान जा चुका है.
ये खबर भी पढ़ें- ISI Spy Salary: जासूसों को कितने रुपये देता है पाकिस्तान, जैसे आईएसआई के लिए काम करती थी ज्योति मल्होत्रा
जयपुर ले जाया जा सकता है
अधिकारियों का कहना है कि उसके फोन में अब तक कोई भी सैन्य-संबंधी वीडियो या संवेदनशील जानकारियां नहीं मिली हैं. उसके डिवाइस पर कई पोस्ट डिलीट पाए गए हैं. खुफिया एजेंसी उसके दो बैंक खातों के साथ-साथ वित्तीय रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं. उसकी गतिविधियों पर कुछ समय से निगरानी रखी जा रही थी. उम्मीद है कि खान को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जा सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us