क्यूआईपी फंड रेजिंग की प्रक्रिया 5 साल के उच्चतम स्तर पर, एसबीआई के 20,000 करोड़ रुपए के इश्यू को मिली 4 गुना बोलियां
Amrit Bharat Express: सिर्फ 415 रुपए में अयोध्या तक यात्रा, जानें कहां से चलेगी ट्रेन और क्या है शेड्यूल
फोनपे का पिनकोड रिटेलर्स को बना रहा सशक्त, 1000 से अधिक ऑफलाइन स्टोर्स को बनाया डिजिटल
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सरकार की नाकामियों को उठाएंगे: जीतू पटवारी
भारत का टायर सेक्टर वित्त वर्ष 2026 में 8 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार : रिपोर्ट
'सैयारा' के लिए चंकी ने अहान पांडे को दी शुभकामनाएं, बोले- खूब आगे बढ़ो
Ranveer Singh और Bobby Deol की फिल्म में को-स्टार बनीं 24 साल की ये हसीना, मेगा प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम
Tanvi The Great X Review: आंसुओं के साथ चेहरे पर मुस्कान ले आई अनुपम खेर की फिल्म, लोग बोलें- 'सोच बदल जाएगी'
एक साल में BCCI की कितनी कमाई हुई? अकेले IPL ने ही दिया 59% योगदान

हरियाणा से पकड़ाया गया एक और पाकिस्तानी जासूस, नूंह से ही अब तक दो लोग गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह से एक और आदमी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया. मोहम्मद तारीफ व्हाट्सएप से पाक अधिकारियों को सैन्य जानकारी भेजता था.

हरियाणा के नूंह से एक और आदमी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया. मोहम्मद तारीफ व्हाट्सएप से पाक अधिकारियों को सैन्य जानकारी भेजता था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
One more pakistani SPY arrested from Nuh of Haryana

मोहम्मद तारीफ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक और भारतीय शख्स गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा के नूंह जिले से उसे पकड़ा गया है. दो दिन के अदंर नूंह से ये दूसरी गिरफ्तारी है. वैसे अब तक देश भर से सात जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को तावडू के कांगरका गांव से अरेस्ट किया गया है. तावडू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी का फोन भी बरामद कर लिया है. बता दें, दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था.  

Advertisment

तारीफ की चैट से हुआ बड़ा खुलासा

आरोपी का नाम मोहम्मद तारीफ है. वह व्हाट्सएप से सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तानी अंबेसी के दो अधिकारियों को देता था. तारीफ लोगों से कहता था कि वह पाकिस्तान का वीजा लगवा सकता है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के मोबाइल से संदिग्ध जानकारी मिल सकती है.

जासूसी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- ISI Spy Salary: जासूसों को कितने रुपये देता है पाकिस्तान, जैसे आईएसआई के लिए काम करती थी ज्योति मल्होत्रा

विभिन्न मामलों में केस दर्ज 

नूह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पाकिस्तान उच्च आयोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

दो-दो सिम का इस्तेमाल करता था आरोपी

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल से कुछ डेटा भी मिला है. जैसे- कई पाकिस्तानी नंबर, पाकिस्तानी नंबर से चैट, वीडियोज, फोटोज और सैन्य गतिविधियों की जानकारी. जांच में पता चला है कि वह अलग-अलग सिम कार्ड्स का भी इस्तेमाल करता था, जिनसे पाकिस्तान से बात की जाती थी. 

जासूसी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Jyoti Malhotra: कौन हैं दानिश, जिसके शिकार में फंस गई ज्योति मल्होत्रा

 

Haryana ISI Nuh Pakistani Spy
      
Advertisment