ISI Spy Salary: जासूसों को कितने रुपये देता है पाकिस्तान, जैसे आईएसआई के लिए काम करती थी ज्योति मल्होत्रा

ISI Spy Salary: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ISI की जासूस हैं. ज्योति लग्जरी लाइफ जीती थीं, आखिर पाकिस्तान जासूसी के लिए कितना रुपये देती है, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ISI Spy Salary know how much money Pakistan gives to Spies Jyoti Malhotra Case

ISI Spy Salary

ISI Spy Salary: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार हो गईं है. उन पर पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने का आरोप लगा है. ज्योति पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती थी. ज्योति का केस सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है कि आखिर अपने देश से कोई कैसे दगा कर सकता है. लोगों के मन में इस केस के बाद से एक सवाल उठने लगा है कि आखिर पाकिस्तान अपने जासूसों के कितने रुपये देती है.

Advertisment

ज्योति मल्होत्रा की लाइफस्टाइल काफी ज्यादा लग्जिरीयस है. मल्होत्रा साल 2020 तक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी जाने के बाद वे यूट्यूबर बनीं. यूट्यूबिंग के दौरान ही ज्योति पाकिस्तान के जासूसों के संपर्क में आईं और भारत की जानकारियां लीक करने लगीं. 

जासूसी के लिए कितने रुपए देती है ISI

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईएसआई लोकेशन्स को सबसे पहले देखती है. यानी देश के हिसाब से पैसे तय किए जाते हैं. जैसे- थाईलैंड, म्यांमार, श्रीलंका जैसे देशों के जासूसों को कम सैलरी तो भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों की जासूसी के लिए आईएसआई ज्यादा पैसे देती है. पाकिस्तानी सरकार जासूसों को पैसे देने के लिए हर साल आईएसआई को पांच अरब रुपये देती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ISI के अंडर में चार हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. 

पाक से एक जासूस को कितने मिलते हैं?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईएसआई हर जासूस को फिक्स्ड सैलरी ही नहीं देती है. आईएसई कई लोगों को जानकारी के हिसाब से भी पैसे देती है. 

असल घटनाओं से समझें पेमेंट सिस्टम

फरवरी 2025 में पंजाब पुलिस ने अमृतसर से आईएसआई के एक एजेंट को पकड़ा था. गिरफ्तारी के बाद अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एसएसपी ने कहा था कि आईएसआई छोटी जानकारी के लिए पांच हजार तो बड़ी जानकारी के लिए 10 हजार रुपये देती है. इसके अलावा, 2011 में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया था, पाकिस्तान ने उसे जासूसी करने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए थे. 

इन सबसे तय हो गया है कि पाकिस्तान जानकारी के आधार पर जासूसों को पैसा देती है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान कितनी सैलरी देता था, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. 

 

 

ISI pakistan
      
Advertisment