/newsnation/media/media_files/2025/10/04/congress-leader-rameshwar-prasad-dudi-death-today-2025-10-04-11-17-29.jpg)
Rameshwar Prasad Dudi
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद डूडी का निधन हो गया है. वे लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले दो वर्षों से वे कोमा में थे. ब्रेन स्ट्रोक के कारण वे कोमा में थे. डूडी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. वे राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी संभाला चुके हैं. डूडी की मौत ने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को शोकाकुल कर दिया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई दिग्गजों ने निधन पर शोक जताया है.
ये खबर भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit Live: 'कांग्रेस के दिए जख्म भर रही हमारी सरकार', पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार
अशोक गहलोत ने जताया दुख
गहलोत ने डूडी के निधन पर एक पोस्ट किया. एक्स पर उन्होंने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बीकानेर के पूर्व सासंद रामेश्वर डूडी का निधन बहुत दुखद है. अल्पायु में उनका जाना हमेशा खलेगा. व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये अघात है. डूडी ने अपनी हर भूमिका का दिल से निर्वहन किया. वे विधायक भी रहे, सांसद भी रहे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी. ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
ये खबर भी पढ़ें- RSS Meeting: संघ की तीन दिवसीय बैठक जोधपुर में, भाजपा भी होगी शामिल; क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर?
ऐसा है रामेश्वर डूडी का राजनीतिक सफर
बीकानेर के नोखा जिले के बिरमसर गांव में उनका जन्म हुआ था. राजनीति की शुरुआत उन्होंने पंचायत समिति के प्रधान के रूप में की. इसके बाद वे दो बार जिला प्रमुख, एक बार सांसद और एक बार विधायक बने. नोखा विधायक के रूप में उन्हें राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया.
ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में नीट छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, टीचर की बहादुरी से बच पाई जान
संगठन में उनकी मजबूत पकड़
कांग्रेस संगठन में डूडी की मजबूत पकड़ थी. राज्य स्तर और केंद्रीय स्तर के नेताओं से उनके संबंध थे. वे क्षेत्र में साहब के नाम से प्रसिद्ध थे. बता दें, आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीकानेर के पूगल रोड स्थित बगेची में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें- जैसलमेर में मिले डायनासोर से रिलेटिव अवशेष, तालाब खुदाई के दौरान डायनासोर के मिले अवशेष