Rajasthan News: जयपुर में नीट छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, टीचर की बहादुरी से बच पाई जान

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. वह छत से कूदने वाली थी लेकिन उससे पहले ही बच्ची को बचा लिया गया.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. वह छत से कूदने वाली थी लेकिन उससे पहले ही बच्ची को बचा लिया गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Neet Girl Tries to suicide in Jaipur

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान केजयपुर में नीट की एक छात्रा ने सुसाइड की कोशिश की. छात्रा तीन मंजिला इमारत की छत से छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, इसी दौरान एक टीचर ने पीछे से उसे पकड़ लिया और सुसाइड करने से बचा लिया. पुलिस अब मामले में कोचिंग सेंटर और छात्रा से सुसाइड करने की वजह से बारे में पूछताछ कर रही है. 

Advertisment

राजस्थान की ये खबर भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, उफनते नाले में गिरी कार, 2 की मौत, एक अभी भी लापता

चुरू जिले की रहने वाली है युवती

एसएचओ गुंजन वर्मा ने बताया कि लड़की चुरू जिले की रहने वाली है. वह 19 साल की है. वह महेश नगर की एक पीजी में रहती थी और गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी. कोचिंग की छत की दीवार से कूदने के लिए वह ऊपर गई तो रोड पर मौजूद लोग उसे ऐसा करने से रोक रहे थे. हालांकि इसी दौरान, एक टीचर ने उसे पकड़ लिया और सुसाइड करने से बचा लिया. उन्होंने छात्रा को समझाइश दी और उसे छत से नीचे कोचिंग में ले गए. 

राजस्थान की ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan Dowry Case: दहेज की मांग से तंग आकर जोधपुर में शिक्षिका ने 3 साल की बेटी के साथ की आत्महत्या

टेंशन में आकर सुसाइड करने पहुंची

महेश नगर पुलिस ने कोचिंग सेंटर से छात्रा के सुसाइड की कोशिश की वजह के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि छात्रा नीट एग्जाम की तैयारी करती थी. हालांकि, कोचिंग के एग्जाम्स में छुट्टी मार रही थी. शुक्रवार दोपहर बच्ची के परिजन अचानक कोचिंग सेंटर पहुंच गए और उसकी पढ़ाई की जानकारी लेने लग गए.

कोचिंग सेंटर वालों ने उन्हें लड़की के परफोर्मेंस के बारे में बताया. इससे लड़की टेंशन में आ गई. इसी टेंशन में लड़की ने शायद आत्महत्या की सोची और वह कोचिंग सेंटर की छत पर गई. कोचिंग सेंटर की छत वैसे तो बंद रहती थी मगर साफ-सफाई के वजह से उस दिन खुला हुआ था. 

राजस्थान की ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan: बारिश के लिए अनोखा टोटका, गधे को गुलाब जामुन खिलाए, फिर मुखिया को उल्टा बैठाकर लगवाए श्मशान के चक्कर

rajasthan Rajasthan News
Advertisment