राजस्थान के उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, उफनते नाले में गिरी कार, 2 की मौत, एक अभी भी लापता

Udaipur Accident: रास्थान में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान है. इस बीच उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक उफनते नाले में एक कार गिर गई. कार में कुल पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो को बचा लिया गया.

Udaipur Accident: रास्थान में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान है. इस बीच उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक उफनते नाले में एक कार गिर गई. कार में कुल पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो को बचा लिया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Udaipur Car Fall in drain

राजस्थान के उदयपुर में नाले में गिरी कार Photograph: (ANI)

Udaipur Accident: राजस्थान के कई जिले भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. जिसके चलते राज्य में नदी और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. इस बीच उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक उफनते नाले में एक कार गिर गई. इस कार में कुल पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों को किसी तरह से सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन तीन लोग लापता हो गए. इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक शख्स का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है.

खेरवाड़ा इलाके में हुआ हादसा

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये हादसा सोमवार रात उदयपुर के खेरवाड़ा इलाके में हुआ. जहां भारी बारिश के चलते एक नाला उफान पर है. इसी नाले में कार गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे. दो लोगों की जान बचा ली गई. लेकिन तीन लोग लापता हो गए. देर रात बचाव दल को नाले से दो लोगों के शव मिल गए. लेकिन एक शख्स का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. जिसकी तलाश की जा रही है.

खेरवाड़ा के थानाधिकारी दलपत सिंह ने हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुआ. कार में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन बाकी तीन लोग नाले में बह गए. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों के शव बरामद किए गए. जबकि एक शख्स अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है."

उदयपुर सिविल डिफेंस से नाले से निकाली कार

हादसे के बाद मौके पर पहुंची उदयपुर सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात नाले से कार को निकाल लिया. बता दें कि राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. राज्य के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. राजस्थान के सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'जानबूझकर नागरिकों को निशाना नहीं बनाते', गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद आया IDF का बयान

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार पर दिखा ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ का असर, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

Rajasthan Accident news rajasthan accident udaipur Rajasthan Rain Alert Rajasthan Rain rajasthan rains Rajasthan Flood
Advertisment