/newsnation/media/media_files/2025/06/13/L86lf6ohykh7wmTCGjXY.jpg)
ट्रंप के टैरिफ से सहमा शेयर बाजार (Freepic)
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार पर ट्रंप के टैरिफ का असर साफ देखा गया. जिसके चलते बाजार के सभी प्रमुख सूचकांक रेड जोन में ओपन हुए. साथ ही ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की डेडलाइन बुधवार को समाप्त हो रही है. इसके साथ ही अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू करने के लिए ट्रंप ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिसके चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.
बुधवार से लागू होगा अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था. इसके बाद भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में निर्यात पर कुल टैरिफ की दर 50 प्रतिशत हो गई. अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ की डेडलाइन बुधवार यानी 27 अगस्त को समाप्त हो रही है. इससे पहले ट्रंप ने अतिरिक्त टैरिफ लागू करने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके बाद भारतीय उत्पादों पर कुल टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा.
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
ट्रंप के टैरिफ के चलते मंगलवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में खुले. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक टूट गया. जबकि एनएसई का निफ्टी50 200 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद 81,635.91 की तुलना में 81,377.39 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें तेजी से गिरावट देखने को मिली.
सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 630 अंक से ज्यादा टूट गया और 81,000 से नीचे चला गया. उसके बाद ये 80,947 पर कारोबार करता नजर आया. यही नहीं निफ्टी पर भी ट्रंप के टैरिफ का असर देखने को मिला. सोमवार को निफ्टी 24,967.75 अंक पर बंद हुआ था जो मंगलवार को टूटकर 24,899.50 अंक पर खुला. ओपनिंग के बाद ये अचानक 200 अंक और फिसलकर 24,763 अंक पर आ गया.
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
मंगलवार सुबह जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उनमें लार्जकैप कैटेगरी में सनफार्मा में 2.56 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 1.80 फीसदी, टाटा स्लील में 1.60 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं मिडकैप कैटेगरी के शेयरों में पीईएल में 2.82 प्रतिशत, एमक्योर के शेयर में 2.65 प्रतिशत, भारत फोर्ज के शेयर में 2.54 फीसदी, मझगांव डॉकयार्ड में 2.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा गिरावट काइटेक्स में 4.99 प्रतिशत तो प्रवेज के शेयर में 4.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: 'जानबूझकर नागरिकों को निशाना नहीं बनाते', गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद आया IDF का बयान
ये भी पढ़ें: Tariff Row: अमेरिका ने जारी की भारत पर लगने वाले एक्स्ट्रा टैरिफ की अधिसूचना, कल से 50 प्रतिशत हो जाएगा आयात शुल्क