PM Modi Rajasthan Visit Live: 'कांग्रेस के दिए जख्म भर रही हमारी सरकार', पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के विकसित होने के पीछे राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के विकसित होने के पीछे राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi at banswara

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे हैं. यहां पीएम केंद्र और राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Advertisment
  • Sep 25, 2025 16:21 IST

    कांग्रेस के दिए जख्म भर रही हमारी सरकार- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए हैं उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है. एक वक्त था जब कांग्रेस के राज में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था. इससे पहले पीएम ने पानी, बिजली, शहद से जुड़ी परियोजनाएं दीं. 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी दिए.



  • Sep 25, 2025 15:49 IST

    लिखा जा रहा सामर्थ्य का एक नया अध्याय

    बांसवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के एक साथ प्रोजेक्ट शुरू हुए. इतना ही नहीं इससे पहले पीएम ने हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया. इसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट की बीच वंदे भारत, बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बे की LHP ट्रेन शामिल हैं.



  • Sep 25, 2025 15:31 IST

    विकास कार्यों का उद्घाटन

    पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया है. 



  • Sep 25, 2025 15:22 IST

    पंडित दीन दयाल उपाध्याय को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि



  • Sep 25, 2025 14:39 IST

    पीएम मोदी PM कुसुम योजना के लाभार्थियों से की बातचीत

    PM Modi Rajasthan Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर पहुंच गये हैं. सबसे पहले पीएम मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.



  • Sep 25, 2025 14:17 IST

    इन परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

    PM Modi Rajasthan Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की माही बांसवाडा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे.  इस परियोजना पर कुल 42 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है. इसके साथ ही पीएम मोदी बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. जिसके निर्माण में 8,500 करोड़ रुपए  खर्च हुए हैं.



Advertisment