राजस्थान के जयपुर से एक अनोखा मामला आया है जहां फायर स्टेशन के खुराफाती कर्मचारी खुद ही फैक्ट्री एरिया में खुद ही आग लगाते और खुद ही आग बुझाने पहुंच जाते थे. पुलिस भी इस मामले में हैरान रह गई. 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, तब जाकर इस गोरखधंधे का पता चला.
दरअसल, जयपुर पुलिस ने फायर स्टेशन के दो ऐसे कर्मचारियों को अरेस्ट किया है जो फैक्ट्री एरिया में खुद ही आग लगाते और खुद ही आग बुझाने पहुंच जाते थे. डीजल चोरी के लिए दोनों आरोपियों ने ये पूरा खेल रचा था. गिरफ्तार दोनों बदमाशा शातिराना तरीके से फैक्ट्रियों के अन्दर आग लगाने थे. फैक्ट्रियो में जाने के दौरान दोनों चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक जाते थे. यहां कभी प्लास्टिक तो कभी माचिस-सिगरेट की फैक्ट्री में आग लगा देते थे.
लाखों रुपये का जला दिया सामान
दोनों ने तीन महीने में तीन फैक्ट्रियो में आग लगाकर लाखों रुपये का सामान जला दिया. दोनों आग लगाने के तुरंत बाद बाइक से दौड़कर फायर स्टेशन पहुंच जाते थे. यहां से आग की सूचना मिलने पर गाड़ी लेकर खुद ही आग बुझाने जाते थे. इस दौरान दोनों आरोपी फायर ब्रिगेड से चक्कर के हिसाब से डीजल चोरी बाहर लोगों को सस्ते भावों में बेच देते. पुलिस को शक हुआ तो 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर दोनों आरोपियों की पहचान की और पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी विजय शर्मा किशनपुरा व राहुल यादव गोविंदगढ़ के सिंगोद गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Pratapgarh: हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुलिस ने किया हाशमी को अरेस्ट
100 से ज्यादा सीसीटीवी किए गए चेक
इस बारे में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में आगजनी की घटनाएं कम ही होती हैं लेकिन सरना डूंगर इण्डस्ट्रियल एरिया में लगातार बढ़ रही थी. ऐसे में शक हुआ तो करधनी थाना प्रभारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने गोपनीय तरीके से करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों देखकर एनालिसिस किया, तब सामने आया कि एक बाइक पर दो संदिग्ध घूम रहे हैं. आगजनी वाली जगह से दौड़कर फायर स्टेशन जा रहे रहे थे. दोनों की पहचान होने के बाद पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: CCTV: कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे का सामने आया वीडियो, धड़-धड़ाकर गिरती दिखी छत
तीन फैक्ट्री में लगा चुके हैं आरोपी आग
दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि 29 अक्टूबर को चौहान प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगाई थी जिसमें करीब 1.50 लाख रुपये का नुकसान बताया गया. इसके बाद 24 दिसंबर को राम राम इंडस्ट्रीज में आग लगा दी जिससे 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया. इसके अलावा हाल ही में इन्होंने 7 जनवरी को रिया ऑर्गेनिक फैक्ट्री में आग लगाई थी जिसके कारण वहां करीब 15 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया. पुलिस ने दोनों को पकड़कर वारदात के लिए काम में ली गई बाइक बरामद कर ली. दोनों आरोपी पिछले साल जुलाई महीने से अस्थाई पद पर फायरमैन और ड्राइवर के पद पर नौकरी कर रहे थे.