Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले से बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने रविवार को अपनी बीवी के मायके जाने से नाराज होकर अपने ममिया ससुर की ही जान ले ली. ये हैरत में डाल देने वाला मामला जिले के केशोरायपाटन के कच्ची बस्ती का है. पूरा मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है. फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्किल इंस्पेक्टर हंसराज मीना ने बताया कि आरोपी की पहचान 38 वर्षीय शहजाद खान के रूप में हुई है. वो अजमेर जिले के किशनगढ़ का रहने वाला है. शहजाद और उसकी बीवी के बीच कलह चल रही थी. उसकी बीवी पिछले तीन महीने से केशोरायपाटन में अपने मामा कल्लू खान (62) के घर पर रह रही थी. शहजाद उस पर घर वापस आने का लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन कल्लू उसकी बीवी को सपोर्ट कर रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये वारदात रविवार तड़के करीब 5 बजे की है, उस वक्त शहजाद खान अपनी बीवी को वापस लेने के लिए उसके मामा के घर पहुंचा. वहां जाकर मालूम चला कि बीवी नहीं है. वो कोटा में अपने दूसरे मामा के घर गई हुई है. अपनी बीवी को वहां ना पाकर शहजाद का खून खौल गया और उसने कल्लू पर चाकू से वार कर दिया. खून से लथपथ उन्हें घायल अवस्था में छोड़ आरोपी भाग निकला.
अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं, इस घटना में कल्लू खान को गंभीर चोटें आई हैं. उसे आनन-फानन में कोटा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे बाद में परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक'
ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जूना अखाड़ा के सचिव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्चाई