Advertisment

राजस्थाम: अभी खत्म नहीं हुई गहलोत सरकार की मुश्किलें, अब बीजेपी करने जा रही है यह काम

सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की घर वापसी से भले ही अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के गिरने का खतरा टल गया हो, मगर मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Satish Punia

अभी खत्म नहीं हुई गहलोत सरकार की मुश्किलें, अब BJP ने बनाई यह रणनीति( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की घर वापसी से भले ही अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के गिरने का खतरा टल गया हो, मगर मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. अब भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. जयपुर में आज हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन रद्द किया

बैठक के बाद राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अपने सहयोगियों के साथ कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. गुलाब चंद कटारिया ने कहा, 'हो सकता है कि ये सरकार स्वयं अपनी तरफ से विश्वास मत के लिए प्रस्ताव लेकर आए. वो अपना काम करेंगे, लेकिन हम कल ही उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी साथ का साथ भाजपा और उनके सहयोगी दल के रूप में रखेंगे.'

यह भी पढ़ें: न फौज न ISI अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के इशारे बनते हैं 'पाकिस्तान में प्रधानमंत्री'!

वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'जिस तरीक से उन्होंने मशक्कत की है शायद वो विश्वास मत का प्रस्ताव रखें, लेकिन हम भी पूरी तरह से तैयार हैं अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए. ये सरकार हो सकता है कल सिर गिना दे लेकिन मुझे लगता है जनता की नजर में इस सरकार का जनमत गिर चुका है.'

यह भी पढ़ें: 370 के बाद का कश्मीर: पत्थर तो चले लेकिन जानें बहुत कम गईं

उधर, कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन रद्द कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस के संगठन महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह के कांग्रेस पार्टी से निलंबन को वापस ले लिया है.' इससे पहले पांडे ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक विचार विमर्श के बाद इन दोनों विधायकों का निलंबन रद्द किया गया है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan-politics rajasthan Ashok Gehlot अशोक गहलोत राजस्थान Satish Punia
Advertisment
Advertisment
Advertisment