Alwar: 'बच्चा डूब गया फिर भी बजता रहा डीजे', परिजनों का वाटरपार्क स्टाफ पर गंभीर आरोप, 9 साल के मासूम की मौत

Alwar News: राजस्थान के अलवर में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब यहां एक वाटरपार्क में 9 साल के बच्चे की पानी में डूबकर जान चली गई. इसपर परिजनों ने स्टाफ पर डीजे बजाने का गंभीर आरोप लगाया है.

Alwar News: राजस्थान के अलवर में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब यहां एक वाटरपार्क में 9 साल के बच्चे की पानी में डूबकर जान चली गई. इसपर परिजनों ने स्टाफ पर डीजे बजाने का गंभीर आरोप लगाया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Alwar accident

Alwar accident Photograph: (social)

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कटी घाटी स्थित गोल्डन वाटर पार्क में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान नमन के रूप में हुई है, जो अपने पिता गुजराज सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाटर पार्क घूमने आया था. रविवार शाम को यह हादसा उस वक्त हुआ जब नमन वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में अन्य बच्चों के साथ मस्ती कर रहा था.

ऐसे हुआ था हादसा

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूल में खेलते समय नमन अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों या स्टाफ ने समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया. जब नमन कुछ देर तक नजर नहीं आया, तो उसके परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया. खोजबीन के दौरान वह स्विमिंग पूल में बेसुध हालत में मिला. आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप

बच्चे की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने वाटर पार्क प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां न तो लाइफगार्ड तैनात थे और न ही कोई मेडिकल सुविधा मौजूद थी. परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने प्रशासन से जवाब मांगा तो वाटर पार्क के गार्ड और स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें वहां से जबरन हटाने की कोशिश की.

हादसे के बाद भी बजता रहा डीजे

घटना के विरोध में परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत कराया. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हादसे के बाद भी वाटर पार्क में डीजे बजता रहा और किसी ने भी हादसे को गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर वाटर पार्क प्रशासन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि वाटर पार्कों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

यह भी पढ़ें: Bihar News : सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत, तीन को बचाया

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मंदिर से लौट रहा 7 साल का मासूम बना बाघ का निवाला, दहशत में लोग

Rajasthan News rajasthan news in hindi Alwar News state news rajasthan alwar news Rajasthan News hindi state News in Hindi
Advertisment