Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार को अमराई वन क्षेत्र में एक बाघ के हमले में सात साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपनी दादी के साथ प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने गया था और लौटते समय रास्ते में झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही बच्चा और उसकी दादी मंदिर से लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से बाघ निकलकर आया और बच्चे को गर्दन से पकड़ जंगल की ओर खींच ले गया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया और बाघ का पीछा भी किया, लेकिन वह बच्चे को लेकर जंगल में गायब हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कुछ घंटों की तलाश के बाद जंगल में बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि बाघ शव के पास बैठा था, लेकिन कुछ समय बाद वहां से चला गया.
सवाई माधोपुर की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को फिलहाल, बंद कर दिया गया है. इसके अलावा घटना के चश्मदीद राम सिंह गुर्जर ने मीडिया को बताया कि बाघ अचानक झाड़ियों से निकला और बच्चे को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गया.
इलाके में फैली दहशत
कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा किया, लेकिन बाघ बहुत तेजी से चला गया. फिलहाल, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोग वन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की थाने में मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गेमिंग App पर बेटिंग कराने वाले गैंग से उठा पर्दा, पकड़े गए 3 आरोपी