/newsnation/media/media_files/2025/04/18/NOwXStkOPW1o3OkSJPHE.jpg)
ajmer pocso case Photograph: (Social)
Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर के बिजयनगर थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. इस संवेदनशील मामले में पोक्सो कोर्ट, अजमेर में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं, पांच नाबालिग आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में अलग से आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया है.
विशेष लोक अभियोजक रूपेंद्र कुमार परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनके नाम जिब्राइल, रेहान, अमान, जावेद अली, लुकमान, सोहेल मंसूरी, आशिक और करीम खान हैं. ये सभी आरोपी कथित रूप से नाबालिग लड़कियों को बात करने के लिए मजबूर करते थे, उन्हें अपने अन्य दोस्तों से मिलवाते थे और धार्मिक रीति-रिवाजों जैसे रोजा रखने का दबाव भी डालते थे.
ये हैं आरोप
चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी लड़कियों पर उनकी पसंद के कपड़े पहनने का दबाव डालते थे, जिससे पीड़ित मानसिक रूप से प्रताड़ित होती थीं. इस मामले में दाखिल की गई चार्जशीट कुल 895 पृष्ठों की है, जिसमें जांच अधिकारियों ने तमाम साक्ष्य और पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं.
बता दें कि बिजयनगर थाने में इस मामले से जुड़े तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे. अभी जिन मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, वह उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से संबंधित हैं, न कि यौन शोषण से. शेष दो मामलों में भी जल्द ही आरोप पत्र दायर किए जाने की संभावना है.
एसआईटी का किया गठन
इस गंभीर प्रकरण की शुरुआत तब हुई थी जब एक नाबालिग लड़की के पिता को अपने पर्स से 2,000 रुपये गायब मिले और बेटी के पास से एक संदिग्ध चीनी मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद जांच शुरू हुई और इस पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसने सघन जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: Ajmer News: गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा, प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने ली जान
यह भी पढ़ें: Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर