Instagram से बना बॉयफ्रेंड, नया साल मनाने भागी 10 साल की मासूम...म‍िला रेप का दर्द

पांचवी क्‍लास में पढ़ने वाली साढ़े 10 साल की बच्‍ची ने इंस्‍टाग्राम पर अकाउंट बनाया और जब उसे चलाने लगी तो फ‍िर उसके फ्रेंड भी बने और बॉयफ्रेंड भी. और फ‍िर उसका रेप भी हुआ. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्‍थान के अरावली ज‍िले का है.

पांचवी क्‍लास में पढ़ने वाली साढ़े 10 साल की बच्‍ची ने इंस्‍टाग्राम पर अकाउंट बनाया और जब उसे चलाने लगी तो फ‍िर उसके फ्रेंड भी बने और बॉयफ्रेंड भी. और फ‍िर उसका रेप भी हुआ. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्‍थान के अरावली ज‍िले का है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
10 year old girl becomes bf through instagram alwar rajasthan

Shocking: 10 साल की लड़की का Instagram से बना बॉयफ्रेंड, प्रेमी के साथ भागी तो हुआ रेप Photograph: (AI Image )

Rajasthan News:. पांचवी क्‍लास में पढ़ने वाली साढ़े 10 साल की बच्‍ची ने इंस्‍टाग्राम पर अकाउंट बनाया और जब उसे चलाने लगी तो फ‍िर उसके फ्रेंड भी बने और बॉयफ्रेंड भी. और फ‍िर उसका रेप भी हुआ. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्‍थान के अरावली ज‍िले का है. 

Advertisment

दरअसल, 31 दिसंबर को अरावली जिले के धनसुरा तहसील के ग्रामीण इलाके में धनसुरा पुलिस स्टेशन में साढ़े 10 की लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी.बाद में जब पुल‍िस ने पकड़ा तो वह भी हैरान रह गई.

Read More: Bhopal News: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया लुटेरा, बैंक लूटने पहुंच गया युवक, स्टाफ पर डाला मिर्ची स्प्रे

इंस्‍टाग्राम से हुई थी मुलाकात 

पुल‍िस ने जब पूछताछ की तो सामने आया क‍ि पीड़‍िता और उसकी बहन दोनों के म‍िलाकर 7 इंस्‍टाग्राम अकाउंट बने थे. उनमें से 5 बंद थे और 2 चालू थे. इन्‍हीं इंस्‍टाग्राम अकाउंट की मदद से वह एक साढ़े 16 साल के लड़के के साथ संपर्क में आती है और नई साल के एक द‍िन पहले ही घर से भाग जाते हैं. इस मामले में पुल‍िस सतर्क थी इसल‍िए खुफ‍िया जानकारी के आधार पर दोनों को पकड़ ल‍िया गया. इस मामले में यह भी सामने आया क‍ि नाबाल‍िग ने साढ़े 10 साल की बच्‍ची के साथ रेप भी क‍िया था. दोनों का मेड‍िकल चेकअप भी हुआ. किशोर को मेहसाणा निरीक्षण गृह भेज दिया है. 

Read More: Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश

कम उम्र में पढ़ रहे प्रेम पाठ 

इस पूरी घिनौनी घटना को लेकर समाज में काफी आलोचना हो रही है. सामाजिक नेताओं का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण कम उम्र में प्रेम पाठ पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन चूंकि यह एक चेतावनी भरा मामला है, इसलिए अभिभावकों और शिक्षकों को भी जागरूक होने की जरूरत है. यहां तक ​​कि नेता भी कह रहे हैं कि इस मामले को स्कूल में उठाया जाना चाहिए.

Read More: बिहार में गजब हो गया, ज्वॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गई टीचर, जानें क्या है पूरा कारण

Instagram Couple 10 year old rape victim crime news india Crime news rape State News Hindi gf bf Love Story Rajasthan News hindi state news rape case Rajasthan News Updates Crime News In Hindi rajasthan news in hindi love story news state News in Hindi Rajasthan News
Advertisment