Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से डकैती का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां एक युवक ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद उसकी भरपाई के लिए बैंक में लूट करने पहुंच गया. आरोपी ने यहां स्टाफ के ऊपर मिर्ची का स्प्रे डाल दिया और लूटने की कोशिश की, लेकिन पकड़े जाने के डर से वह भाग निकला. हालांकि, जब इस मामले की शिकायत थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे 2 घंटे में धर दबोचा.
खाता खुलवाने पहुंचा था आरोपी
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पिपलानी इलाके के धनलक्ष्मी बैंक का है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर यहां आरोपी मास्क लगाकर पहुंचा और कहा कि उसे खाता खुलवाना है. जब उससे खाता खुलवाने के लिए एड्रेस मांगा गया तो उसने रेंट एग्रीमेंट दिया, जिस पर बैंक स्टाफ ने उससे कहा कि बैंक में रेंट एग्रीमेंट से खाता नहीं खुलता. इसके अलावा स्टाफ ने उससे चेहरे से मास्क हटाने के लिए भी बोला.
स्टाफ पर मारा मिर्ची स्प्रे
मास्क हटाने के बाद युवक कुछ देर वहां रुका और फिर चला गया. शाम 4 बजे युवक दोबारा बैंक में पहुंचा और बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डालना शुरू कर दिया. स्प्रे मारता हुआ युवक कैश काउंटर की ओर जा रहा था, उसी समय बैंक के 4-5 कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गेट के बाहर निकलकर भाग गया.
2 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
इस मामले के बारे में बैंक ने पिपलानी थाने में शिकायत दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसके जरिये युवक के भागने का रूट ट्रेस किया और 2 घंटे के अंदर युवक को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि युवक भोपाल से बाहर भागने की फिराक में था.
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में गंवाए 2 लाख
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है, जिसमें वो करीब 2 लाख रुपये गंवा चुका है. उसके दिमाग पर इस का पागलपन इस कदर सवार था कि उसने कॉलेज की फीस के अलावा दोस्तों से पैसे तक उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेला और पैसे हार गया. इसके बाद उसने बैंक लूटने की साजिश रची. पूछताछ में यह भी बताया कि उसने कई बैंकों की रेकी भी की थी. पुलिस ने उसके पास से उसकी बाइक और मिर्ची स्प्रे जब्त किया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.