Punjab News: मोहाली में बैंक के बाथरूम में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने गोली मार की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

मोहाली के सेक्टर-68 में एचडीएफसी बैंक के बाथरूम में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने...

मोहाली के सेक्टर-68 में एचडीएफसी बैंक के बाथरूम में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने...

author-image
Deepak Kumar
New Update
Mohali News

Punjab News Photograph: (News Nation)

पंजाब के मोहाली जिले के सेक्टर-68 में एचडीएफसी बैंक की शाखा में मंगलवार (9 सितंबर) को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह ने बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह मोगा का रहने वाला था और सेक्टर-80 में किराये के घर पर रह रहा था. उसकी सेक्टर-82 में “ओवरलैंड” नाम से इमिग्रेशन कंपनी है. घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई. बताया गया है कि वह बैंक की दूसरी मंजिल पर लोन शाखा में गया था, स्टाफ से बातचीत की और फिर बाथरूम में जाकर 45 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से सिर पर गोली मार ली.

जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. बाथरूम का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से पिस्टल और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि राजदीप के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने पंजाब पुलिस के AIG गुरजोत सिंह पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. राजदीप ने कहा कि गुरजोत सिंह उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहे थे, इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है.

सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

आपको बता दें कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें उसने अपने पिता, पत्नी और बेटे से माफी मांगी. नोट में लिखा कि उसके साथ काम करने वाले समीर, रिंकू और साइना ने पैसे लेकर धोखा दिया. रिंकू और साइना ने 40 लाख का नुकसान किया, जबकि समीर से 2.46 करोड़ रुपये वसूलने बाकी हैं. इसके अलावा उसने लिखा कि गुरदियाल अंकल के 3.5 करोड़ रुपये का हिसाब बाकी है. राजदीप ने बताया कि उसका पार्टनर थिंद सर इस लेन-देन से अवगत है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजदीप ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था और इसी को लेकर वह मानसिक तनाव में था. पुलिस बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को मान सरकार ने दी राहत, AAP सरकार का दावा- देश में सबसे अधिक दिया मुआवजा

यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ आपदा, CM मान ने की मददगारों की सराहना

Suicide case in Mohali suicide case Crime news punjab news in hindi Punjab News
Advertisment