पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को मान सरकार ने दी राहत, AAP सरकार का दावा- देश में सबसे अधिक दिया मुआवजा

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को बड़ी राहत दी है. जिसे देशभर में अब तक की सबसे बड़ी राहत माना जा रहा है. मान सरकार ने किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का एलान किया है.

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को बड़ी राहत दी है. जिसे देशभर में अब तक की सबसे बड़ी राहत माना जा रहा है. मान सरकार ने किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का एलान किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Bhagwant Mann on Punjab Flood

पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को मान सरकार ने दी राहत Photograph: (Social Media)

Punjab News: इस बार मानसून ने उत्तर भारत में भारी तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में पंजाब शामिल हैं. जहां बाढ़ से चार दर्जन से  ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. राज्य में अभी भी राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. किसानों को राहत देते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उन्हें मुआवजा भी दिया है. आप सरकार का दावा है कि जो देश में अब तक का सबसे पड़ा मुआवजा माना जा रहा है. पंजाब की बाढ़ ने राज्य में भारी तबाही मचाई है.

जानें मान सरकार ने कितना दिया किसानों को मुआवजा

Advertisment

दरअसल, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बाढ़ पीढ़ित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया है. जबकि पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में किसानों को अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है. वहीं गुजरात सरकार ने अपने राज्य में बाढ़ पीड़ित किसानों को करीब आठ हजार 900 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया है. तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने करीब 12,950 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया है. जबकि यूपी और राजस्थान सरकार ने अधिकतर पांच हजार से 7 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया है. जबकि पंजाब सरकार ने किसानों को सीधा 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का एलान किया है.

जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक मदद

इसके अलावा मान सरकार ने राज्य में आई बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद और खेतों में जमी रेत को बेचने की अनुमति भी दी है, जिससे किसानों को तुरंत नकदी मिल सके और वे अपने खेतों में अगली फसल की बुवाई कर सकें. मान सरकार का ये फैसला किसानों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.

अब जब पंजाब के किसान बाढ़ से तबाह खेतों और टूटे हुए घरों के बीच संघर्ष कर रहे हैं तो भगवंत मान सरकार उनके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. भगवंत मान सरकार ने साफ कर दिया है कि किसान अगर डूबे तो पूरी अर्थव्यवस्था डूब जाएगी. इसलिए सबसे पहले किसान को स्थिति को संभालना जरूरी है. यही वजह है कि मान सरकार ने देशभर में सबसे अधिक राहत राशि किसानों को दी है. जो आर्थिक मदद के साथ-साथ किसानों को भरोसा भी दिलाता है कि सरकार उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा मानती है.

ये भी पढ़ें: Nepal Crisis Live Update: नेपाल की नवलपरासी जेल से 500 कैदी फरार, भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट

ये भी पढ़ें: Jharkhand: दिल्ली पुलिस ने झारखंड ATS और रांची पुलिस के साथ दो आंतकियों को पकड़ा, ISIS से जुड़े होने की आशंका

punjab news in hindi CM Bhagwant Mann decision CM Bhagwant Mann Bhagwant Mann Punjab Flood Update Punjab Flood News Punjab Flood
Advertisment