Punjab News: पंजाब में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, सरहदी इलाकों में अलर्ट जारी

Chandigarh: पंजाब में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. यहां सरहदी इलाकों में अलर्ट जारी हो चुका है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सरहदी इलाके में अनहोनी का अंदेशा जताया है.

Chandigarh: पंजाब में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. यहां सरहदी इलाकों में अलर्ट जारी हो चुका है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सरहदी इलाके में अनहोनी का अंदेशा जताया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Punjab BSF

Punjab BSF Photograph: (Social)

Punjab News: पंजाब में बड़े हमले की आशंका जताई जा रही है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिले इनपुट के मुताबिक यहां सरहदी इलाके में अनहोनी का अंदेशा जताया जा रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर से डीआईजी, कमांडेंट, 2आईसी और इंस्पेक्टर रैंक सहित 7 अफसरों की टीम मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम की गृह सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इसमें पंजाब पुलिस के भी कई अफसर मौजूद रहे. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर और पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर बड़े इनपुट सामने आए हैं, जिन्हें बीएसएफ ने पंजाब सरकार, एनआईए और भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बात

इतना ही नहीं बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने को लेकर बीएसएफ दिल्ली हेडक्वार्टर से आए अफसरों ने भी बात की है. बीएसएफ के अफसरों ने गृह सचिव से सरहदी इलाके में पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की दिशा में नाइट विजन कैमरा, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और बॉर्डर एरिया के थानाें की मुस्तैदी बढ़ाने को कहा है.

ये भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

फंडिंग का है मामला

बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक सरहदी इलाकों से लगातार टेरर फंडिंग के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में इसके इनपुट  पंजाब पुलिस, एनआईए और अन्य एजेंसियों के साथ साझा किए हैं. बता दें कि इस टेरर फंडिंग के जरिए एक बार फिर प्रदेश में खालिस्तानी आतंकी मूवमेंट को हवा देने के प्रयास किये जा रहे हैं. केजेडएफ के चीफ रणजीत सिंह नीटा ग्रीस में बैठे जसविंदर सिंह मन्नू और यूके बैठे जगजीत सिंह के जरिए आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में BJP से अलग चुनाव लड़ेगी JDU! ललन सिंह ने खेला चुनावी कार्ड

punjab terrorists punjab news in hindi state news Punjab Terror Attack Chandigarh punjab terror alert state News in Hindi Gurdaspur
Advertisment