/newsnation/media/media_files/2025/09/16/punjab-2025-09-16-12-33-47.jpg)
Punjab News Photograph: (News Nation)
पंजाब में बाढ़ के बाद हालात बहुत मुश्किल हो गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिना देर किए राहत और मदद पहुंचाई. सरकार ने चुनौती को जिम्मेदारी समझकर हर गांव, हर घर तक मदद पहुंचाई. 15 सितंबर की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मान सरकार सिर्फ मदद नहीं कर रही, बल्कि भरोसा भी दिला रही है.
ਹੜ੍ਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸਫ਼ਾਈ ਦਾ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਆਉਣ ਵਾਲੀ ਫ਼ਸਲ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ-ਪਹਿਲਾਂ ਖੇਤਾਂ ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਯੋਗ ਬਣਾ ਦੇਵਾਂਗੇ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪਿੰਡ-ਪਿੰਡ 'ਚ ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਨੇ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਵੀ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 15, 2025
----
बाढ़ प्रभावित गाँवों में सफ़ाई का काम शुरू हो गया है।… pic.twitter.com/611TB176Hb
स्वास्थ्य सेवा ने दी नई उम्मीद
आपको बता दें कि राज्य के 2303 गांवों में विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू किया गया. अब तक 2016 गांवों में हेल्थ कैंप लगाए गए, जहां 51,612 लोगों की जांच हुई. उन्हें मौके पर ही इलाज और दवाइयां दी गईं. 1,929 गांवों में आशा वर्कर्स घर-घर जाकर 1,32,322 परिवारों की सेहत की जांच कर रही हैं. जरूरतमंदों को ORS, पैरासिटामोल, डेटॉल, बैंड-एड, क्रीम और अन्य जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. लोग कह रहे हैं कि पहली बार सरकार खुद उनके पास आई है.
बीमारी रोकने के लिए तेज कदम
स्वास्थ्य के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी काम हो रहा है. 1,861 गांवों में मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जांच की गई. 1,08,770 घरों की स्क्रीनिंग हुई और 2,163 घरों में लार्वा मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई. 23,630 घरों में लार्वीसाइड का छिड़काव हुआ. 878 गांवों में फॉगिंग की गई ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने से रोकी जा सकें.
सरकार का परिवार जैसा साथ
हर मंत्री, अधिकारी और कर्मचारी लोगों के साथ मैदान में काम कर रहा है. आधुनिक उपकरण और तकनीक से मदद की जा रही है. इस अभियान ने यह दिखाया कि जब सरकार जनता को अपना परिवार मानती है, तो बदलाव संभव है.
पंजाब के गांवों में दवाइयों के साथ यह संदेश भी पहुंच रहा है कि सरकार हर मुश्किल में साथ खड़ी है. मान सरकार का यह स्वास्थ्य मिशन अब जनता के भरोसे का प्रतीक बन गया है. यही वजह है कि पंजाब की आवाज साफ सुनाई दे रही है- “ए सरकार नहीं, साडी सेवा है!”
यह भी पढ़ें- Punjab: करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर केंद्र-पंजाब सरकार आमने-सामने, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Punjab Flood Visit: पंजाब पहुंचे राहुल गांधी ने की बाढ़ पीड़तों से मुलाकात