Rahul Gandhi Punjab Flood Visit: राहुल गांधी ने रावी नदी के पार स्थित सात गांवों का दौरा करने की इच्छा जताई थी. लेकिन सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी.
Rahul Gandhi Punjab Visit: पंजाब में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राज्य का दौरा किया. उन्होंने यहां पहुंचकर सीधे गांवों और खेतों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने न केवल बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, बल्कि सरकार से राहत और मुआवजा देने की मांग भी उठाई.
अमृतसर से दौरे की शुरुआत
राहुल गांधी ने अपने पंजाब दौरे की शुरुआत अमृतसर से की. यहां उन्होंने गुरुद्वारा श्री समदा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद वह गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हुए.
घोनेवाल गांव में पीड़ितों से संवाद
गुरदासपुर जिले का घोनेवाल गांव, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल है. बांध टूटने के कारण यहां खेत और घर पानी में डूब गए. राहुल गांधी ने गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों से बात की और उनका हालचाल जाना. कई जगह वह पैदल चले और खेतों से गुजरते हुए ट्रैक्टर पर सवार होकर भी ग्रामीणों तक पहुंचे. उन्होंने किसानों से सीधे संवाद किया और उनके नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
सुरक्षा कारणों से रोके गए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रावी नदी के पार स्थित सात गांवों का दौरा करने की इच्छा जताई थी. लेकिन सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और पुलिस अधिकारियों से उनकी कुछ देर तक नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में वह अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा करने में सफल रहे.
कांग्रेस नेताओं ने दौरे को बताया अहम
राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और वरिष्ठ नेता प्रगट सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. प्रगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पंजाब के दर्द को करीब से समझते हैं, इसलिए वह खुद गांव-गांव पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने इसे राज्य के लिए एक अहम कदम बताया और कहा कि इससे बाढ़ पीड़ितों का हौसला बढ़ेगा.
बाढ़ से जूझ रहा पंजाब
बता दें कि पंजाब के कई जिलों में हाल ही में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं कई घर भी जलमग्न हो गए. ग्रामीण इलाकों में हालात सामान्य होने में समय लग सकता है. ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा लोगों के दुख-दर्द को समझने और उनके बीच विश्वास पैदा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.