/newsnation/media/media_files/2025/09/07/punjab-flood-update1-2025-09-07-06-44-26.jpg)
पंजाब में बाढ़ का कहर जारी Photograph: (Social Media)
Punjab Flood Update: बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब को अभी भी राहत नहीं मिली है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने पंजाब को बेहाल कर दिया है. राज्य में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब में आई बाढ़ में आठ और लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 51 हो गया है. राज्य के सभी 30 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जहां लगातार राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
आठ और लोगों की गई जान
ताजा मौतों में अमृतसर में दो और रूपनगर ज़िले में एक शख्स की मौत हुई है. बुलेटिन जारी होने के बाद पांच और लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, इनमें से तीन मौतें कपूरथला जिले के रानीपुर गांव में हुई हैं. जहां शनिवार को भाई-बहन की बारिश से भरे नाले में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान जालंधर जिले के उच्चा गांव के 35 वर्षीय संदीप कुमार और 27 वर्षीय प्रीति के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि वे एक दवा की दुकान से दवा लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित साइकिल पर जा रहे थे तभी वे पुल से फिसलकर उफनते नाले में गिर गए. पुलिस उपाधीक्षक भारत भूषण के मुताबिक, "ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत नाले से निकाला और उसके बाद स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."
उफनती नदी में बहे पांच बच्चे
वहीं शनिवार को ही पटियाला के देवीगढ़ ब्लॉक में उफनती तंगरी नदी में पांच बच्चे बह गए. इनमें चार बच्चे कुछ देर बात किसी तरह से अपने आप बाहर निकल आए. जबकि एक बच्चा डूब गया. उसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र 12 वर्ष थी जो पटियाला के अहेरू खुर्द गांव का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबित, ये हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे अंबाला जिले के भूनी गांव में टांगरी नदी के पास नहाने गए थे. इस घटना के बाद पटियाला ज़िला प्रशासन ने एक बार फिर से स्थानीय लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की है. वहीं एक अन्य घटना में, फिरोज़पुर जिला के तल्ली गुलाम गांव में 50 वर्षीय गुरमीत सिंह उफनती सतलुज नदी में डूब गए. उपायुक्त दीपशिखा शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की तत्काल मदद की जा रही है. जबकि एसडीआरएफ से चाल लाख रुपये का मुआवजा परिवार को दिाय जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में गर्मी और उमस का प्रकोप, इस दिन से मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ा धमाका, एक की मौत, कई लोग घायल