पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ा धमाका, एक की मौत, कई लोग घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में क्रिकेट मैच के समय क्रिकेट ग्राउंड में IED धमाका किया गया. इसमें एक की मौत और कई लोग घायल हो गए. इस धमाके के बाद मैदान में अफरा-तफरी देखी गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में क्रिकेट मैच के समय क्रिकेट ग्राउंड में IED धमाका किया गया. इसमें एक की मौत और कई लोग घायल हो गए. इस धमाके के बाद मैदान में अफरा-तफरी देखी गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
blast in pakistan

blast in pakistan Photograph: (social media)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि ये धमाका IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से किया गया. इसे पूरा प्लान बनाकर किया गया. यह घटना खार तहसील के काउसर क्रिकेट ग्राउंड में हुई. 

मैदान में अफरा-तफरी 

Advertisment

धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए. वहीं पीछे से घने धुएं का गुबार दिखाई दिया. धमाके बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. 

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

अधिकारियों का कहना है कि यह घटना आतंकवादी हमले की ओर इशारा करती है. हमला ऐसे वक्त पर हुआ है, जब हाल के दिनों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते सप्ताह एक पुलिस स्टेशन पर क्वाडकॉप्टर से हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हुए थे

अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सुरक्षा अधिकारियों का अनुमान है कि यह हमला कुछ सप्ताह पहले सुरक्षाबालों की ओर से शुरू आतंकवाद-रोधी अभियान 'ऑपरेशन सरबकाफ़' के जवाब में किया गया. जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक के अनुसार, यह धमाका खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ. इस दौरान आईईडी का इस्तेमाल किया गया. पिछले शनिवार को लोवी मामुंड तहसील के लाघारी इलाके में एक पुलिस थाने पर आतंकियों ने क्वाडकॉप्टर से हमला किया. जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हुए थे.

pakistan
Advertisment