logo-image

पंजाब: पटियाला में कार ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, कैमरे में कैद वीडियो

पंजाब के पटियाला में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार वाले ने पुलिसर्मी जोरदार टक्कर मार दी

Updated on: 14 Aug 2021, 05:39 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कार चालक ने पुलिसर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. यही नहीं कार लंबी दूरी तक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटते हुए ले गई. इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक घबरा गया और मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब स्वतंत्रता दिवस से पहले पटियाला पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका तो ड्राइवर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तभी जैसे ही पुलिसकर्मी कार को रोकने के लिए सड़क पर आया तो ड्राइवर ने उनको कार की जोरदार टक्कर मार दी और दूर तक उनको घसीटते हुए ले गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्‍ली मेट्रो: पिंक लाइन के नए रूट का शेड्यूल बदला, जानें क्या है नई टाइमिंग

यह भी पढ़ेंः तालिबान ने अफगानिस्तान के इन शहरों में मचाया कत्लेआम, जानिए क्या कर रहे राष्ट्रपति गनी?

यह घटना देख वहां खड़े लोगों की चीखें निकल गई. तभी कार ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गए और पुलिसकर्मी को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया. घायल पुलिस कर्मी को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने नंबर प्लेट से कार को ट्रेस कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.  गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है. पुलिस ने इसके लिए हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा है. आपको बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है, जिसको लेकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सूत्रो के अनुसार पंजाब पुलिस के एएसआई को तेजी से आ रही कार पर शक हुआ तो उसको चेकिंग के लिए रोका गया, लेकिन उसने कार की गति और बढ़ा दी है. जिससे पुलिस का शक और गहरा गया और एएसआई ने गाड़ी के सामने आकर उसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक उसको टक्कर मारता हुआ आगे की ओर बढ़ गया.