/newsnation/media/media_files/2025/03/28/vBiJzHsHDPEAGx5r5PWt.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Punjab Encounter: पंजाब के बरनाला में शुक्रवार सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से हथियार, प्रतिबंधित गोलियां और अन्य ड्रग्स भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें: Punjab: ड्रग्स और हवाला कारोबार का भंडाफोड़, पाकिस्तानी तस्कर के इशारों पर अमृतसर जेल में चल रहा था अवैध धंधा
बदमाशों ने की थी दनादन फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक काले रंग की वर्ना गाड़ी मानसा रोड की तरफ से आ रही थी. धौला ट्राइडेंट फैक्ट्री के पास पहुंचते ही देखा गया कि बरनाला से सीआईए स्टाफ की टीम ने वहां नाकाबंदी कर रखी है. इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बरनाला पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बरनाला पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चला दीं. इस दौरान उनमें से एक गैंगस्टर और स्मगलर वीरभद्र सिंह घायल हो गया और उसके दूसरे साथी केवल को बरनाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, घायल गैंगस्टर व स्मगलर वीरभद्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का एक्शन, तस्कर मुनीश टंडन की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
तस्करों तक ऐसे पहुंचेगी पुलिस
एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टरों की ओर से 10-11 फायरिंग हुई थी. हालांकि, इसपर डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए गुरुवार को मीडिया को बताया कि पंजाब पुलिस अब राज्य में बड़े ड्रग सप्लायरों सहित बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है ताकि राज्य में नशे का पूरी तरह से सफाया हो सके. इसके अलावा पुलिस मैपिंग करके नशे की सप्लाई के स्रोत तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Encounter: पंजाब के जालंधर में बड़ा एनकाउंटर, लांडा गैंग के 2 गुर्गे अरेस्ट, 2 पुलिसकर्मी जख्मी
यह भी पढ़ें: Punjab News: लुधियाना में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में कोर्ट का एक्शन, सुना डाला ये बड़ा फैसला