Punjab Encounter: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है. पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को अरेस्ट किया गया है, जो लांडा गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं. वहीं इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.
जरूर पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘लव जिहाद-लैंड जिहाद से’, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मकसद, जानिए क्यों चाहिए 1 करोड़ लोग
जबरदस्त है एनकाउंटर का वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @amitpandaynews नाम के यूजर ने इस एनकाउंटर के वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस ने गन्ने के खेत में बदमाशों को घेर एनकाउंटर किया. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो. यह वीडियो महज 44 सेकेंड का है.
जरूर पढ़ें: ICBM: क्या है ICBM, जिससे रूस ने यूक्रेन में मचाया महाविनाश! भारत के पास भी है ये खतरनाक हथियार
एनकाउंटर में एक गुर्गा भी घायल
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में लांडा गैंग का एक गुर्गा पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है. गिरफ्तार बदमाशों पर रंगदारी और हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. पंजाब में सक्रिय लांडा गैंग यहां कई शहरों में धड़ल्ले से संगठिक क्राइम को अंजाम दे रहा है. इस गैंग से सदस्यों पर रंगदारी, हत्या, वसूली सहित कई गंभीर आरोप है.
जरूर पढ़ें: बड़ा Game: जो कभी नहीं हुआ वो यूक्रेन में कर रहे पुतिन, जानिए- वुल्फ प्लान से कैसे उड़ाए जेलेंस्की के होश!
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी
गन्ने के खेत का बदमाशों ने छिपने में फायदा उठाया है, जिसके चलते उनकी गोली लगने से दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. उन्होंने इलाज के अस्पताल में एडमिट करा दिया है.
जरूर पढ़ें: Am Cyanide: कौन है 'एम सायनाइड’, महिला जिसे 14 दोस्तों के मर्डर में हुई सजा-ए-मौत, झकझोर कर रख देगी ये कहानी!