Advertisment

पुलिस ने फगवाड़ा में महिला को लौटाया पर्स, जिसमें रखे थे एक लाख रुपये

पंजाब के हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे.

author-image
nitu pandey
New Update
demo

पुलिस ने फगवाड़ा में महिला को लौटाया पर्स, जिसमें रखे थे एक लाख रुपये( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

पंजाब के हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे. कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे.

उसने कहा, ‘जब मैं अपने पति की मोटर साइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी और हरगोबिंद नगर इलाके से गुज़री, तो मेरा पर्स हाथ से फिसलकर कहीं गिर गया.’ उसने बताया कि काफी दूर जाने के बाद मुझे इसका पता चला.

इसे भी पढ़ें:मुंबई: आर्थर जेल में भी कोरोना वायरस का कहर, 77 कैदी और 26 स्टाफ पॉजिटिव

उसने कहा, ‘जब मुझे इसका पता चला, तो हम बहुत जल्द वापस गये और पुलिस से इस बारे में पूछा.’ इस बीच, हरगोबिंद नगर में यातायात ड्यूटी पर तैनात दो सहायक उप निरीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अमरजीत सिंह ने पर्स देखा और उसे उठा लिया. जब उन्होंने इसे खोला, तो उन्होंने इसमें बड़ी राशि पायी.

और पढ़ें:न्यूज नेशन की खबर का असर, गृह मंत्रालय ने पालघर के SP को लंबी छूटी पर भेजा

उन्होंने यातायात प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार को इसकी सूचना दी, जिन्होंने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा. जब परेशान महिला उनके पास पहुंची, तो उन्होंने अपने प्रभारी की मौजूदगी में उसे एक लाख रुपये के साथ पर्स वापस कर दिया. दंपति ने पुलिस की ईमानदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. 

Source : Bhasha

money punjab Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment