Punjab: पंजाब बॉर्डर से सटे हिमाचल में मिला रॉकेट लॉन्चर, धमाके की गूंज से थर्राया इलाका, सहम गए लोग

Pathankot News: पुइंदौरा थाना पुलिस और डीएसपी संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घटनास्थल से दूर किया गया.

Pathankot News: पुइंदौरा थाना पुलिस और डीएसपी संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घटनास्थल से दूर किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mortar bomb disposed

representational image Photograph: (social)

Pathankot: पंजाब के पठानकोट से लगे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव सनौर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक मोर्टार बम (रॉकेट लॉन्चर) पड़ा हुआ मिला. यह खतरनाक विस्फोटक सामग्री एक राहगीर को दिखाई दी, जिसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisment

जानकारी मिलते ही इंदौरा थाना पुलिस और डीएसपी संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घटनास्थल से दूर किया गया. साथ ही सेना और बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया गया.

बन गया दहशत का माहौल

करीब दोपहर 1 बजे सेना की टीम और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा. आधुनिक उपकरणों की सहायता से मोर्टार बम को संभालते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जहां इसे नियंत्रित तरीके से नष्ट किया गया. धमाके की आवाज करीब 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

गनीमत यह रही कि समय रहते इस बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि धमाके की गूंज से आसपास के गांवों में लोग डरे-सहमे नजर आए.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और सेना की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह रॉकेट लॉन्चर किस देश का है और यह वहां कैसे पहुंचा. डीएसपी संजीव कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता. फिलहाल बम को कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से यहां छोड़ा गया, इसकी जांच जारी है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: गैस चोरी के चक्कर में हो गया धमाका, महिला की मौत, फैल गई दहशत

यह भी पढ़ें: Punjab Corruption Case: आप विधायक रमन अरोड़ा विजिलेंस कोर्ट में पेश, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा

punjab news in hindi Punjab News Pathankot state news mortar state News in Hindi
      
Advertisment