Punjab News: पंजाब के पटियाला का थाना सिविल लाइन क्षेत्र उस वक्त दहल गया जब यहां धामोमाजरा रोड स्थित संदीप एन्क्लेव में एक गैस सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि पूरा मामला एक गैस चोरी की वारदात से जुड़ा है. इस धमाके में 30 वर्षीय महिला रेनू की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. यह धमाका आरोपित राज कुमार द्वारा गैस चोरी के दौरान गैस रिसाव और बीड़ी जलाने के कारण हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि साथ बने क्वार्टर की छत और दीवारें पूरी तरह ढह गईं.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन प्रभारी गगनदीप सिंह सिद्धू मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके में केवल रेनू की मौत हुई है, जो घटना के समय घर में अकेली थी. पुलिस ने मृतका के पति सुमन राय के बयान पर आरोपित राज कुमार निवासी ताजपुर, थाना दिम्मत कोतवाली, जिला गौंडा (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी वर्तमान में घायल अवस्था में अस्पताल में उपचाराधीन है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसलिए हो गया धमाका
रेनू के पति सुमन राय ने बताया कि आरोपी राज कुमार लियो गैस कंपनी में कार्यरत था और अक्सर गैस चोरी कर सिलेंडर भरकर बेचता था. उसे बीड़ी और सिगरेट पीने की लत थी, जिसकी वजह से कई बार सुमन ने उसे गैस रिसाव के खतरों को लेकर टोका भी था. 23 मई की सुबह लगभग 9 बजे भी गैस रिसाव के बीच राज कुमार ने बीड़ी जलाई, जिससे कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाका हो गया.
धमाके में दो क्वार्टरों की छतें गिर गईं. हादसे के समय रेनू घर पर अकेली थी जबकि उसकी सात साल की बेटी स्कूल में और तीन साल का बेटा बाहर खेल रहा था. रेनू का पति भी मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था. मलबे में दबने से रेनू की मौके पर ही मौत हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्वार्टरों की भी जांच शुरू
प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है, वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है. पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी के स्वामित्व वाले क्वार्टरों की भी जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला