logo-image

पंजाब में क्या बदलाव चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू? इस बयान से जानें पूरी बात

कांग्रेस की पंजाब इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ( Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu ) ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ( Congress high command ) ने जो 18 सूत्री कार्यक्रम लागू करने को दिए हैं

Updated on: 29 Jul 2021, 09:29 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस की पंजाब इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ( Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu ) ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ( Congress high command ) ने जो 18 सूत्री कार्यक्रम लागू करने को दिए हैं, उनको अमल में लाया जाएगा. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पिछले साल कांग्रेस शासित राज्यों से केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों  ( 3 farm laws ) को खारिज करने का भी आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के सामने पांच प्रमुख मुद्दे भी गुरुवार को उठाए, जबकि सीएम अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Amarinder Singh ) ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार उनको सुलझाने के करीब है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना: देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी, ICMR ने बताया सबकुछ

आपको  बता दें कि पंजाब के अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात में 18 सूत्री कार्यक्रम और पांच प्राथमिक क्षेत्रों की याद दिलाई थी. दर असल, जब सिद्धू के टकराव के चलते अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे थे तब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने कथित तौर पर इन 18 बिंदुओं के बारे में कहा था. गुरुवार को जालंधर में बोल रहे सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि ये काले और अवैध कानून हैं. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि कानूनों को संघीय ढांचे पर हमला बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को इन कानूनों को खारिज कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले- राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हर तरह के दबाव से मुक्त रखा गया

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के साथ मुलाकात की. चंडीगढ़ में दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही कैबिनट में संभावित फेरबदल को लेकर भी बात की. सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट में फेरबदल को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने अपना पक्ष रखा. इस पर अगला फैसला कैप्टन अमरिंदर सिंह को करना है. सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर के साथ मुलाकात में सिद्धू ने एक चिट्ठी भी सौंपी है. इस चिट्ठी में पंजाब के कई मुद्दों का उठाया गया है. चिट्ठी में उन मुद्दों को भी उठाया गया है जिन्हें लेकर वह सरकार और सीधे मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे थे