Mukhyamantri Sehat Yojana: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (8 जुलाई) को पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत की. इस दौरान कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी मंत्री और विधायक उपस्थित रहे. इस योजना का शुभारंभ करने के बाद केजरीवाल ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आज से कुछ साल बाद आपको इस ऐतिहासिक दिन की याद आएगी.
आज से 50 साल पहले होना चाहिए था ये काम- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घर में अगर कोई बीमार हो जाए तो लोगों की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए लोग गहने और जमीन तक बेच देते हैं. उन्होंने कहा कि ये काम जो अब पंजाब में हो रहा है ये अब से 50 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं है, शिक्षा और स्वास्थ्य.
केजरीवाल ने जापान और जर्मनी का दिया उदाहरण
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि, "कोई भी देश तक तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक शिक्षा और स्वास्थ्य सब लोगों को- गरीब से गरीब आदमी को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध ना हो." उन्होंने कहा कि, 'मैं अक्सर कहता हूं द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और जर्मनी तहस-नहस हो गए. उसके बाद भी अगले 20-25 साल के बाद ये दे दुनिया के पहले दस देशों में आकर खड़े हो गए.'
'आजादी के तुरंत बाद हर गांव में खुलने चाहिए थे स्कूल और अस्पताल'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "सिंगापुर को 1965 में आजादी मिली और अगले 15-20 साल के अंदर सिंगापुर दुनिया के नक्शे के ऊपर आकर खड़ा हो गया. क्योंकि इन देशों ने अपने हर नागरिक को अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया." केजरीवाल ने कहा कि, 'ये काम हमें आजादी के बाद कर लेना चाहिए था, जैसे ही देश आजाद हुआ, हमें हर गांव में स्कूल खोल लेना चाहिए था और हर गांव में डिस्पेंसरी या अस्पताल खोल देना चाहिए था. लेकिन वो काम हमने नहीं किया.'
आप नेता केजरीवाल ने कहा कि, 'जो काम आम आदमी पार्टी कर रही है वो काम बिल्कुल जमीन से जुड़ा हुआ काम है, एक आम आदमी की जिंदगी को सुधारने का काम है. असल में यही राष्ट्र निर्माण का काम है.'
ये भी पढ़ें: Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार चाक-चौबंद, खुद CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश