Punjab: कबड्डी टूर्नामेंट के बीच फायरिंग, आयोजक की गोली मारकर हत्या; बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Punjab: मोहाली के सोहना इलाके में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई गोलीबारी में आयोजक की मौत, सेल्फी के बहाने की गई फायरिंग से मचा हड़कंप.

Punjab: मोहाली के सोहना इलाके में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई गोलीबारी में आयोजक की मौत, सेल्फी के बहाने की गई फायरिंग से मचा हड़कंप.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Punjab Firing

Mohali Firing

Mohali News: पंजाब के मोहाली जिले के सोहना इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सेक्टर-82 के मैदान में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है.  

Advertisment

बंबीहा गैंग ने किया ये पोस्ट

सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने लिखा, 'मेरे सभी को सत श्री अकाल. आज जो मोहाली के सोहाना साहिब कबड्डी कप राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल, सगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं… यह राणा बलाचौरिया हमारे एंटी जग्गू खोटी और लॉरेंस का इस्तेमाल करता था. इसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह दी और खुद उन आदमियों का ख्याल रखा. इसने मूसेवाला के कातिल को रहने के लिए जगह दिलवाई थी.' उनलोगों ने आगे कहा, 'आज राणा बलाचौरिया को मारकर हमने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक, कबड्डी मैच के बीच बोलेरो गाड़ी में सवार हमलावर मैदान में पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से एक कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयोजक को मृत घोषित कर दिया. घायल खिलाड़ी का इलाज जारी है.

क्या है मृतक की पहचान

मृतक की पहचान बलराज राणा उर्फ राणा बल्लाचोर के रूप में हुई है. वह कबड्डी प्रमोटर थे और अलग-अलग जगहों पर अपनी टीम के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे. बताया जा रहा है कि उनकी कुछ हफ्ते पहले ही शादी हुई थी.

यह भी पढ़ें: सिंधी नेता शफी बुरफत ने सिडनी आतंकी हमले के बाद उठाई पाकिस्तान पर ग्लोबल एक्शन की मांग

कैसे हुई वारदात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने वाला व्यक्ति पहले बलराज राणा के पास सेल्फी लेने पहुंचा था. सेल्फी लेने के बाद जैसे ही वह पीछे हटा, उसने अचानक पिस्तौल निकालकर बलराज राणा पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मैदान में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया : सिडनी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: Punjab Lottery: मजदूर परिवार की लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, अचानक हो गए सभी गायब, पुलिस जांच में सामने आई ये बात

यह भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach Shooting: फायरिंग करने वाले दोनों शख्स निकले पाकिस्तानी बाप-बेटे, घर पर बोला- मछली पकड़ने जा रहे हैं

punjab Mohali
Advertisment