/newsnation/media/media_files/2025/05/28/19IfPAwwf0cDwhWiSq9E.jpg)
representational image Photograph: (social)
Kapurthala News: पंजाब के कपूरथला जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. आरोपी न केवल पुलिस की पकड़ से भाग निकला, बल्कि वह पुलिस की सरकारी गाड़ी लेकर भी फरार हो गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आरोपी की तलाश में तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
ये है आरोपी की पहचान
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है, जो जालंधर के मोहल्ला जस्सियां तल्वन का निवासी है. उसे जालंधर के थाना बिलगा पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. 22 मई को आरोपी को अधरंग (पैरालिसिस) का अटैक आने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ऐसे भागा आरोपी
इलाज के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ, तो उसे न्यायिक हिरासत में मॉडर्न जेल कपूरथला ले जाया जा रहा था. 27 मई को जब पुलिस उसे जेल लेकर जा रही थी, तो रास्ते में गांव झल्ल ठीकरीवाल के पास पुलिसकर्मी मेडिकल रिपोर्ट की फोटोकॉपी करवाने के लिए रुके. हेड कांस्टेबल दविंदर पाल फोटोकॉपी करवाने गए और एसआई कुलविंदर सिंह गाड़ी में बैठे थे. तभी मौका पाकर आरोपी मनप्रीत सिंह ने एसआई कुलविंदर सिंह को धक्का देकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया और सरकारी वाहन लेकर फरार हो गया.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से विभिन्न टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और नाकाबंदी भी कर दी गई है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. फिलहाल, पुलिस विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Punjab Corruption Case: आप विधायक रमन अरोड़ा विजिलेंस कोर्ट में पेश, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा