Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, 1300 गांव जलमग्न, उफान पर सतलुज, ब्यास और रावी नदी

Punjab Flood: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इनमें पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. जहां बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है.

Punjab Flood: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इनमें पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. जहां बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Punjab Flood

पंजाब में बाढ़ का कहर Photograph: (Social Media)

Punjab Flood: देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. पंजाब में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है. पिछले एक महीने में राज्य में 30 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि ढाई लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे गंभीर प्राकृतिक आपदा करार दिया है जो दशकों की सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदा मानी जा रही है. राज्य में बहने वाली सतलुज, ब्यास और रावी नदियों भी उफान पर हैं. जबकि बरसाती नाले भी उफान के साथ बह रहे हैं.

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ अमृतसर

Advertisment

पंजाब में आई बाढ़ में अमृतसर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जहां 35 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं फिरोजपुर जिले में 24 हजार से अधिक लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं. जबकि फाजिल्का में 21 हजार 500 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उधर पठानकोट में 15 हजार, गुरदासपुर में 14 हजार और एसएस नगर में सात हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनके अलावा होशियारपुर, कपूरथला, मोगा, जालंधर, मानसा और बरनाला जिले में भी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

कहां कितने लोगों की गई जान

पंजाब में आई बाढ़ में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें पठानकोट में हुई हैं. जहां 6 लोगों की जान गई है. इसके बाद अमृतसर, लुधियाना, होशियारपुर, बरनाला, मानसा और रूपनगर में 3-3 लोगों की जान गई है. जबकि पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर, बठिंडा और संगरूर में एक-एक मौत हुई है. वहीं पठानकोट में तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

बाढ़ में पंजाब के 1300 से ज्यादा गांव जलमग्न

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है. जहां सतलुज, ब्यास और रावी नदियों बाढ़ आ गई है. इस बाढ़ ने पंजाब के 1300 से ज्यादा गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. इनमें सबसे अधिक 321 गांव गुरदासपुर जिले के शामिल है.  जबकि अमृतसर के 88 गांवों में बाढ़ आ गई है. कपूरथला में 115 तो होशियारपुर में 94 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं पठानकोट में 82, मनसा में 77, फिरोजपुर में 76, फाजिल्का में 72, जालंधर में 55 और बरनाला जिले में 24 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

ये भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: जल्द मणिपुर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, पूर्वोत्तर के इस राज्य में जाने का भी है कार्यक्रम

imd Weather Forecast Weather Update Punjab Flood Punjab Rain
Advertisment