/newsnation/media/media_files/2025/09/02/rashid-khan-become-most-wickets-in-international-cricket-with-165-wickets-break-tim-southee-record-2025-09-02-07-55-40.jpg)
rashid khan become most wickets in international cricket with 165 wickets break tim southee record Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज के शुरू होने से पहले राशिद खान को टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 4 विकेट लेने थे, जो उन्होंने कर दिखाया और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद खान बने सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान एक कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं और उन्होंने सोमवार को यूएई के साथ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया. राशिद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद को ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 2 विकेटों की जरूरत थी और उन्होंने यूएई के साथ खेले गए मुकाबले में 3 विकेट चटकाए और इसी के साथ वह टी-20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
राशिद ने इस मामले में टिम साउथी के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने अपने टी-20 आई 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट चटकाए हैं. राशिद ने ये कारनामा 98 पारियों में किया है.
राशिद खान के T20I रिकॉर्ड
राशिद खान ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 98 टी-20 आई मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 13.75 के औसत के साथ 165 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6 की है. उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
ऐसा रहा मैच का हाल
यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसमें इब्राहिम जारदान ने 63 और Sediqullah Atal ने 54 रन की पारी खेली. जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान की टीम ने 38 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में ये 3 बल्लेबाज भारत के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर, शानदार है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:वनडे वर्ल्ड कप 2027 प्लान के हिस्सा नहीं हैं डेविड मिलर? साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा ने कर दिया सब साफ