/newsnation/media/media_files/2025/09/01/david-miller-2025-09-01-23-05-41.jpg)
David Miller Photograph: (Social Media)
David Miller: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ही साउथ अफ्रीका के वनडे टीम से बाहर हैं. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब मिलर की वनडे में वापसी होगी भी या नहीं. इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने डेविड मिलर के भविष्य पर बयान दिया है.
'द हंड्रेड' के साथ डेविड मिलर ने साइन किया है कॉन्ट्रैक्ट
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने साफ कर दिया है कि डेविड मिलर वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए साउथ अफ्रीका की वनडे प्लान में शामिल हैं. बता दें कि मिलर ने साउथ अफ्रीका के अलावा एक हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है.
डेविड मिलर (David Miller)ने हाल ही में खत्म हुई 'द हंड्रेड' में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलने के लिए अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे जहां टी20 और वनडे सीरीज खेला गया उसे छोड़ दिया था. हालांकि मिलर अब इंग्लैंड के खिलाफ 10 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करेंगे.
डेविड मिलर के वनडे भविष्य पर क्या बोले कप्तान टेम्बा बावूमा?
अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा ने कहा, मैं समझता हूं कि यह बातचीत उनके करार के दौरान हुई थी, जिसमें 'द हंड्रेड' के लिए उनका उपलब्ध तय थी. वो बेसिक तौर पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन मैं इस सुधार के पक्ष में हूं. मिलर अभी भी हमारे वनडे प्लान का हिस्सा हैं.
2 सितंबर से होगी ENG vs SA वनडे सीरीज की शुरुआत
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की 2 सितंबर से शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमों ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से धूल चटाकर आ रही है. ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने डोनेट कर दी पूरी सैलरी, Afghanistan Earthquake में 800 से ज्यादा लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 2 सितंबर से होगी सीरीज का आगाज