/newsnation/media/media_files/2025/09/01/afghanistan-cricket-team-2025-09-01-21-42-35.jpg)
Afghanistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान टीम यूएई के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के कुनर में आई भयंकर भूकंप में मरने वालों की याद में 2 मिनट की मौन रखा. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है. देश में मची तबाही में लोगों की मदद करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई के खिलाफ होने वाली मैच की पूरी फीस प्रभावित लोगों को डोनेट करने का ऐलान किया है. बता दें कि इस भूकंप में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुनार भूकंप प्रभावित लोगों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
यूएई के खिलाफ इस मैच से पहले अफगान अटलान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान की टीम UAE के खिलाफ होने वाली मैच की पूरी सैलरी कुनार में भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए देगी. इतना ही नहीं मैच से पहले अफगानिस्तान और यूएई के खिलाड़ियों के साथ सभी ने 2 मिनट का मौन रखा.
AfghanAtalan Stand in Solidarity with Earthquake Victims in Kunar
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 1, 2025
Ahead of their match against the UAE, AfghanAtalan observed a minute of silence and recited Fatiha in memory of the victims of the devastating earthquake that struck Kunar province in eastern Afghanistan.
Kunar,… pic.twitter.com/MWrU4jCiGq
अफगानिस्तान भूकंप में भारी तबाही
अफगानिस्तान में रविवार, 31 अगस्त को रात 11:47 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 नापी गई, लेकिन इतने में ही अफगानिस्तान में तबाही मच गई है. वहीं आज शाम यानी 2 अगस्त को भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से अफगानिस्तान में अब तक 800 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं.
यह भी पढ़ें: ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 2 सितंबर से होगी सीरीज का आगाज
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या वसीम अकरम कौन है बेस्ट बॉलर? पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने अब इस सवाल पर तोड़ी है चुप्पी