/newsnation/media/media_files/2025/09/01/eng-vs-sa-1st-odi-playing-11-2025-09-01-20-57-12.jpg)
ENG vs SA 1st ODI Playing 11 Photograph: (Social Media)
ENG vs SA: सितंबर में क्रिकेट फैंस के मजे ही मजे हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इससे 2 सितंबर से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. पहले वनडे मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. हैरी ब्रूक इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका की कमाल टेंम्बा बाबूमा के हाथों में होगी.
लीड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
लीड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मूवमेंट मिलती है. इसके अलावा यहां कि पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिलती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में धूल चटाकर आ रही है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से शिकस्त देकर आ रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफ्रीकी टीम इस वक्त किस फॉर्म में है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. ऐसे में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सोनी बेकर.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या वसीम अकरम कौन है बेस्ट बॉलर? पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने अब इस सवाल पर तोड़ी है चुप्पी
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के वीडियो शेयर करने पर ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, कह दी ये बड़ी बात