/newsnation/media/media_files/2025/09/01/harbhajan-singh-sreesanth-slap-2025-09-01-17-56-37.jpg)
Harbhajan Singh Sreesanth Slap Photograph: (Social Media)
इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर और पूर्व चेयरपर्सन ललित मोदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट किया था, जिसमें IPL 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांट का वीडियो दिखाया गया, जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है. दरअसल यह वीडियो 18 साल बाद सामने आई है. अब हरभजन सिंह भी इस वीडियो पर भड़क गए हैं. उन्होंने ललित मोटी के इस वीडियो को शेयर करने पर नराजगी जताई है.
ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने वीडियो शेयर करने पर ललित मोदी का खूब सुनाई है. भज्जी ने इंस्टेंट बॉलिवुड से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से वीडियो को सामने लाया गया है वो गलत है. पूर्व स्पिनर ने यह भी कहा कि इस वीडियो को शेयर करने के पीछे ललित मोदी का कोई स्वार्थ हो सकता है.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि 18 साल पहले जो कुछ हुआ था, लोग उसे भूल चुके थे, लेकिन वो फिर से लोगों को उस बात की याद दिला रहे हैं. भज्जी ने यह भी कहा कि जो उन्होंने किया था उसके लिए वो आज भी शर्मिंद हैं और उन्हें अपने किए गए उस व्यवहार पर पछतावा है.
हरभजन सिंह ने श्रीसंत को आईपीएल के दौरान मारी थी थप्पड़
यह पूरा मामला आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 की है. हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वहीं श्रीसंत पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. पहले सीजन में ही मुंबई और पंजाब के एक मैच के बाद मैदान पर ही सबसे सामने हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि मैच के बाद हुई इस घटना को रिकॉर्ड नहीं किया गया था. अब ललित मोदी ने कहा है कि उनके सिक्योरिटी कैमरा में ये घटना कैद हो गई थी.
श्रीसंत की वाइफ ने भी ललित मोदी को लगाई फटकार
इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी कुमारी ने भी ललित मोदी को खूब खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए. भज्जी और श्रीसंत दोनों ही अब सब भूलकर आगे बढ़ चुके हैं. वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, लेकिन फिर भी आप पुराने जख्म को कुरेद रहे हैं. यह बहुत ही घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है.
यह भी पढ़ें: ZIM vs SL: वनडे सीरीज में जीत के वाबजूद ICC ने श्रीलंका टीम को दी सजा, प्लेयर्स पर ठोक दिया इतने प्रतिशत का जुर्माना
यह भी पढ़ें: Sanju Samson: बैटिंग से नहीं, बल्कि इस बार संजू सैमसन ने फील्डिंग की बदौलत टीम को दिलाई जीत