जसप्रीत बुमराह या वसीम अकरम कौन है बेस्ट बॉलर? पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने अब इस सवाल पर तोड़ी है चुप्पी

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अब जसप्रीत बुमराह से खुद की हो रही तुलना पड़ चुप्पी तोड़ी है. पिछले दिनों से दोनों की काफी तुलना हो रही थी.

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अब जसप्रीत बुमराह से खुद की हो रही तुलना पड़ चुप्पी तोड़ी है. पिछले दिनों से दोनों की काफी तुलना हो रही थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Wasim Akram vs Jasprit Bumrah

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज और भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह दोनों अपने-अपने दौर के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. हाल में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही अकरम और बुमराह में से कौन बेहतर गेंदबाज है, इसकी चर्चा शुरु हो गई.

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वरुण आरोन ने जसप्रीत बुमराह को वसीम अकरम से बेहतर बताया था. इसके बाद से ही इस बात को लेकर खींचतान शुरू हो गई. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने वसीम अकरम का और श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर फरवीज महारूफ ने बुमराह को सपोर्ट किया था.

जसप्रीत बुमराह से तुलना करने पर क्या बोले वसीम अकरम

अब वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी हो रही लगातार तुलना पर बात की है. वसीम अकरम ने जियो न्यूज के कार्यक्रम 'हंसना मना है' में कहा कि इसमें कोई शतक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप बेस्ट बॉलर में से एक हैं. अकरम ने आगे कहा कि 90 के दशक के गेंदबाजों की आज के गेंदबाजों से तुलना करना गलत है. वो दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. जबकि में बांए हाथ का बॉलर था. उन्होंने यह भी कहा है कि इससे ना तो मुझे और ना ही उसे फर्क पड़ता है. पूर्व क्रिकेटर बेवजह ही इस बात पर लड़ रहे हैं.

वसीम अकरम का रिकॉर्ड

वसीम अकरम पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने 414 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं अकरम 356 वनडे मैचों में कुल 502 विकेट हासिल किए हैं. 

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 219 विकेट चटका चुके हैं. जबकि बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  'आप अकेले नहीं हैं', युवराज सिंह ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जताया दुख, हर संभव मदद का किया वादा

यह भी पढ़ें:  थप्पड़ कांड के वीडियो शेयर करने पर ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, कह दी ये बड़ी बात

Team India sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah Wasim Akram Pakistan Cricketer
Advertisment