/newsnation/media/media_files/2025/09/01/yuvraj-singh-2025-09-01-18-36-24.jpg)
'आप अकेले नहीं हैं', युवराज सिंह ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जताया दुख, हर संभव मदद का किया वादा Photograph: (X)
भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य पंजाब में इस समय लोग जिंदगी और मौत से जूझने पर मजबूर हो गए हैं. इसका कारण भारी बारिश के चलते आई बाढ़ है. रोजाना हो रही बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर दिन मौत की खबरें आ रही हैं.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 29 लोगों की इस बाढ़ में मौत हो चुकी है. इस संकट की घड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का वादा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपना दुख जाहिर किया.
बाढ़ पीड़ितों पर बोले युवराज सिंह
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाला. इसमें वह पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिखे. इस पोस्ट में युवा ने कहा कि पंजाब उनका घर और उनकी आत्मा है. इस तबाही का मंजर देख पाना उनके लिए बेहद दर्दनाक है. 43 वर्षीय दिग्गज का साथ में ये भी कहना था कि वह पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी जबरदस्त, टीम इंडिया रह गई पीछे?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात
भारत के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप हीरो युवराज सिंह ने सोमवार 1 अगस्त को शाम 4 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"पंजाब मेरा घर और मेरी आत्मा है. इस बाढ़ की तबाही देखना बेहद दर्दनाक है. परिवारों ने अपनों, घरों और उम्मीदों को खो दिया है और मेरी संवेदनाएं उनमें से हर एक के साथ हैं. कृपया जान लें कि आप अकेले नहीं हैं. हम आपके साथ हैं. और मैं प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. हम सब मिलकर जीवन का पुनर्निर्माण करेंगे और आशा की किरण जगाएंगे. वाहेगुरु जी मेहर करी".
हरभजन सिंह ने भी किया था पोस्ट
इससे पहले बीते 31 अगस्त को युवराज सिंह के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी एक्स पर कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में खड़े थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाढ़ पीड़ितों का संज्ञान लेने की भी गुजारिश की.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: बैटिंग से नहीं, बल्कि इस बार संजू सैमसन ने फील्डिंग की बदौलत टीम को दिलाई जीत