Asia Cup: एशिया कप से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी जबरदस्त, टीम इंडिया रह गई पीछे?

Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपनी तैयारी मजबूत कर ली है. हालांकि टीम इंडिया इस मामले में पीछे रह गई.

Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपनी तैयारी मजबूत कर ली है. हालांकि टीम इंडिया इस मामले में पीछे रह गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan and Sri Lanka's excellent preparations before Asia Cup which team india lacks

Asia Cup: एशिया कप से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी जबरदस्त, टीम इंडिया रह गई पीछे? Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप का अगला संस्करण लगभग दो साल के बाद खेला जाएगा. पिछली बार यह 2023 में आयोजित किया गया था. जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. देखना होगा इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है. आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए एशिया की दो धुरंधर टीमें श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपनी तैयारियां मजबूत कर ली है. इंडियन टीम इस मामले में पीछे रह गई.

Advertisment

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का जलवा

आगामी एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने अपनी खोयी हुई लय हासिल कर ली है. यूएई में चल रही ट्राई सीरीज में इस टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने पहले दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल की. पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हरा दिया. वहीं यूएई को इस टीम ने 31 रनों से धो डाला. एक और जीत उन्हें त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचा देगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने बढ़ाई सेलेक्टर्स की टेंशन, यूपी टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे में किया कमाल

श्रीलंका एशिया कप 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखकर जिम्बाब्वे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. दो वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने धमाकेदार जीत हासिल की. पहले एकदिवसीय में श्रीलंका ने मेजबान जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया. वहीं दूसरे ओडीआई में श्रीलंकाई टीम 5 विकेटों से विजयी रही. इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया. अब इन दोनों टीमों की टक्कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में होगी.

टीम इंडिया की तैयारियों में कमी?

टीम इंडिया अब से कुछ ही दिनों बाद एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होगी. जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यह टीम खिताब बचाने उतरेगी. हालांकि ये इतना आसान नहीं रहने वाला है. आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने ज्यादा तैयारी नहीं की है. फिलहाल भारत में दलीप ट्रॉफी चल रहा है. मगर इसमें एशिया कप के लिए चुने जाने वाले अधिकतर प्लेयर्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं. यानि इंडियन टीम आगामी टूर्नामेंट में बिना मैच प्रैक्टिस के ही उतरेगी.

ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन

Team India Sri Lanka asia-cup pakistan Asia Cup 2025 Team India Asia Cup ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE
Advertisment