Asia Cup: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने बढ़ाई सेलेक्टर्स की टेंशन, यूपी टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन

Asia Cup: रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में अपना दावा ठोक दिया है. यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.

Asia Cup: रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में अपना दावा ठोक दिया है. यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rinku Singh increased tension of selectors Before Asia Cup with his brilliant performance

Asia Cup: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने बढ़ाई सेलेक्टर्स की टेंशन, यूपी टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन Photograph: (X)

Asia Cup: यूपी टी20 लीग में बीते 31 अगस्त को मेरठ मैवरिक्स व नोएडा किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. जिसे मेरठ की टीम ने आठ विकेटों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में मैवरिक्स की ओर से एक बार फिर रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

रिंकू सिंह ने खेली एक और ताबड़तोड़ पारी

Advertisment

रिंकू सिंह का कहर यूपी टी20 लीग में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिन नोएडा किंग्स के खिलाफ मैच में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रिंकू ने महज 12 गेंदों का सामना करके 37 रन ठोक दिए.

उनकी पारी में तीन चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 308.33 का रहा. अपनी पारी के दौरान मेरठ मैवरिक्स के खिलाड़ी नाबाद रहे. उन्होंने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही दम लिया.

ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन

भारतीय टीम मैनेजमेंट की बढ़ाई टेंशन

जल्द एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होने वाले रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में गजब का प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सात पारियों में 295 रन ठोके हैं. उन्होंने 59 के औसत से एक शतक व दो अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.52 का रहा है. इस परफॉर्मेंस के दम पर रिंकू एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.

मेरठ मैवरिक्स को मिली एक और जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेरठ मैवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. शिवम चौधरी ने सबसे अधिक 85 रन ठोके. जवाब में मेरठ ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट खेलना ' टी-20 स्पेशलिस्ट कहलाने पर रिंकू सिंह ने जताया ऐतराज, दिया ऐसा बयान

Team India Rinku Singh Asia Cup Rinku Singh Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment