Asia Cup: एशिया कप में ये 3 बल्लेबाज भारत के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर, शानदार है रिकॉर्ड

Asia Cup: यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाज मैच विनर साबित हो सकते हैं. जिनका टी20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

Asia Cup: यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाज मैच विनर साबित हो सकते हैं. जिनका टी20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 batters with superb record can prove to be match winners for India in Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप में ये 3 बल्लेबाज भारत के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर, शानदार है रिकॉर्ड Photograph: (X)

Asia Cup: 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं. आगामी टूर्नामेंट में वह फेवरेट के तौर पर उतरेगी. पिछले बार की चैंपियन इंडियन टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली हैं.

Advertisment

भारत को उनसे कप्तानी के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाजी की भी उम्मीद रहेगी. उनके अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा व तीन नंबर के बैटर तिलक वर्मा वो दो अन्य बल्लेबाज भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के होनहार ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कदम रखने के बाद रनों का अंबार लगाया है. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 535 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनका औसत 33.43 का रहा है. अभिषेक ने 193.84 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक वो दो अर्धशतक आए.135 अभिषेक शर्मा का सर्वोच्च स्कोर है. आगामी एशिया कप में ये खिलाड़ी भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BAN vs NED: बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हुई नीदरलैंड, दूसरे टी20 में महज 103 पर सिमटी

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा को इंडियन टीम का भविष्य का सितारा माना जा रहा है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया. महज 25 मैचों में वह दो शतक लगा चुके हैं. साथ ही तीन अर्धशतक की मदद से बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 749 रन बनाए हैं.

उनका औसत 49.93 का है. वहीं तिलक ने 155.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 120 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एशिया कप में भारत के लिए तीन नंबर पर तिलक वर्मा धमाल मचा सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. भारत को अगर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो सूर्या को रन बनाने होंगे. टी20 इंटरनेशनल में उनका अब तक का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. सूर्या 83 मैचों में टीम इंडिया के लिए 2598 रन जड़ चुके हैं. उनके नाम 4 शतक व 21 अर्धशतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: 'आप अकेले नहीं हैं', युवराज सिंह ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जताया दुख, हर संभव मदद का किया वादा

SURYAKUMAR YADAV Tilak Varma abhishek sharma Team India Asia Cup Team India Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment