BAN vs NED: बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हुई नीदरलैंड, दूसरे टी20 में महज 103 पर सिमटी

BAN vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में आमने-सामने है. पहले खेलते हुए नीदरलैंड की टीम बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई.

BAN vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में आमने-सामने है. पहले खेलते हुए नीदरलैंड की टीम बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Netherlands bowled out on just 103 in the second T20 against Bangladesh lethal bowling

BAN vs NED: बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हुई नीदरलैंड, दूसरे टी20 में महज 103 पर सिमटी Photograph: (X)

BAN vs NED: तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और नीदरलैंड आमने-सामने है. सिलहट में यह मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो बांग्लादेशी कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई नीदरलैंड टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम महज 103 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

दूसरे टी20 में नीदरलैंड की हालत खराब

Advertisment

सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में नीदरलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलने उतरी स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर लगा. मैक्स ओ दाउद 8 के स्कोर पर चलते बने. तेजा निदामनरु खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. विक्रमजीत सिंह ने 17 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. कप्तान स्कॉट 11 बॉल पर 9 रन ही बना सके.

शरीज अहमद के बल्ले से 17 गेंदों पर 12 रन निकले. नोह क्रोस 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. सिकंदर जुल्फिकार भी इतने ही रन पर आउट हुए. काइले क्लेन ने सात गेंदें खेलकर 4 रन बनाए. पॉल वान वीकरन ने 3 व डेनियल डोरम ने 2 रनों का योगदान दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर आर्यन दत्त ने बनाए. आर्यन ने 24 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन ठोके. नीदरलैंड 17.3 ओवर में 103 रन बनाकर ढेर हो गई.

ये भी पढ़ें: 'आप अकेले नहीं हैं', युवराज सिंह ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जताया दुख, हर संभव मदद का किया वादा

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

नीदरलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर नसुम अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. मुस्तफिजुर रहमान के खाते में भी इतने ही विकेट आए.

इसके लिए लेफ्ट आर्म पेसर ने 3 ओवर में 18 रन खर्चे. महेदी हसन और तनजिम हसन शाकिब एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. बता दें कि बांग्लादेशी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा ओडीआई जीतने के लिए उन्हें 104 रन बनाने होंगे.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी जबरदस्त, टीम इंडिया रह गई पीछे?

Nasum Ahmed bangladesh vs netherlands BAN vs NED 2nd T20 ban vs ned match BAN vs NED Live ban vs ned
Advertisment