Punjab: फरीदकोट में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से फौजी और पत्नी की मौत, 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Faridkot News: इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नहर के किनारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

Faridkot News: इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नहर के किनारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Faridkot Road Accident

Representational Image

Faridkot Road Accident: पंजाब के फरीदकोट जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शनिवार देर शाम फिड्डे कलां गांव के पास एक आल्टो कार के सरहिंद नहर में गिरने से भारतीय सेना में तैनात फौजी और उसकी पत्नी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बलजीत सिंह और उनकी पत्नी मनदीप कौर के रूप में हुई है. दोनों किसी रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ऐसे हुआ हादसा

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के साथ नहर में जा गिरी. नहर का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में कार पानी में समा गई. स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर तुरंत सहायता जुटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को भी बुलाया गया. NDRF की टीम ने रात करीब 9 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो लगभग 18 घंटे तक चला.

NDRF के असिस्टेंट कमांडर दविंदर प्रकाश ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान नहर की गहराई और तेज बहाव के कारण काफी दिक्कतें आईं. ऑपरेशन के लिए बड़ी क्रेन (हेड्रा) की मदद लेनी पड़ी. रविवार सुबह जब कार को ढूंढ लिया गया, तब स्थानीय गोताखोर बलदेव सिंह ने लगभग 25 फुट नीचे जाकर कार को रस्सियों से बांधा, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कार के बाहर आते ही उसमें फंसे बलजीत सिंह और उनकी पत्नी की बॉडी बरामद की गई. हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों और बलजीत सिंह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि बलजीत सिंह छुट्टी पर घर आए थे और रविवार सुबह ड्यूटी पर लौटने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह हृदयविदारक हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: Pune Road accident: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए पिता और दो मासूम बेटियां, तीनों की मौत, पसरा मातम

यह भी पढ़ें: UP Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह-सुबह भीषण हादसा, पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत

Punjab road accident news Punjab road accident Road Accident punjab news in hindi faridkot news
Advertisment