Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे खंडोबा नगर स्थित महात्मा फुले चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक पिता और उसकी दो मासूम बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान ओमकार राजेंद्र आचार्य, उनकी 10 वर्षीय बेटी सई ओमकार आचार्य और 4 वर्षीय मथुरा ओमकार आचार्य के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ओमकार अपनी बेटियों के साथ बाइक (MH 42-B-4844) से खंडोबा नगर चौक से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर (MH 16-CA-0212) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमकार डंपर के पिछले पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोग हो गए आक्रोशित
हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिल्वर जुबली अस्पताल भेजा गया.
फिलहाल, पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है.
इलाके में पसरा मातम
बारामती जैसे शांत शहर में हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है. हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जता रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर भारी वाहनों की निगरानी और ट्रैफिक नियंत्रण के सख्त उपायों की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: अजमेर में दिखा रफ्तार का कहर, कार पलटने से चार युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें: UP Accident News: उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत