UP Accident News: उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ईको गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र सहित छह लोगों की मौत हो गई. दो महिलाएं भी घायल हो गई हैं. घायलों का इलाज जारी है. घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की है.
UP Accident News: अब जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह एक ईको गाड़ी नोएडा से आगरा जा रही थी. इसी दौरान, एक अज्ञात वाहन ने ईको को टक्कर मार दी. टक्कर बहुत जोरदार थी, जिस वजह से ईको भंयकर तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. ईको में बैठे एक पिता और उसके दो बेटों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो महिलाएं भी घायल हो गईं हैं, जिनकी हालत गंभीर है. उनका इलाज जारी है.
UP Accident News: मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है, जिनके नाम निम्न हैं…
- धर्मवीर सिंह (पिता)
- रोहित सिंह (पुत्र)
- आर्यन सिंह (पुत्र)
(पिता-पुत्र आगरा के बसोसी थाने के तहत आने वाले हरलालपुर गांव के निवासी हैं.)
- दलवीर सिंह तोमर (भाई)
- पारस सिंह तोमर (भाई)
(दोनों रिश्ते में भाई हैं और महोबा के बढ़पुरा हुसैद गांव के निवासी हैं.)
UP Accident News: धर्मवीर की पत्नी-बेटी गंभीर रूप से घायल
बता दें, हादसे में छठां युवक, जिसकी मौत हुई है. वह रोहित का दोस्त है. धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
UP Accident News: सुबह साढ़े तीन हुआ हादसा
मामले में क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे, मथुरा के बलदेव स्थित सराय सालवान गांव के पास 140 माइलस्टोन के करीब हुआ.ईको कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है.